पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा

जिले में हो रहे अपराधों पर नकेल कसने में नाकाम पुलिस अब कमजोरों पर अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:04 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:04 AM (IST)
पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा
पुलिस ने युवक को बेरहमी से पीटा

शाहजहांपुर: जिले में हो रहे अपराधों पर नकेल कसने में नाकाम पुलिस अब कमजोरों पर अपना रुतबा दिखाने में लगी है। इसका नजारा चौक क्षेत्र के जामा मस्जिद के पास देखने को मिला। यहां एक युवक ने स्कूटी खड़ी करने की गलती कर दी, इस पर वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसकी जमकर धुनाई लगा दी। यही नहीं उस पर पुलिस से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए जेल भी भेज दिया।

राहिल नाम का युवक सोमवार को दिन में करीब 11 बजे राजघाट चौकी के पास गया था। उसने एक दुकान के पास अपनी स्कूटी खड़ी कर दी। इसी दौरान चीता मोबाइल पर तैनात सिपाही सन्नी पवार और होमगार्ड रमेश ने राहिल से स्कूटी हटाने के लिये कहा। इस पर उसने कहा अभी हटा रहे हैं, इस पर सिपाही भड़क गए। और नोकझोक होने लगी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। इसके बाद सिपाहियों ने उसको जमकर पीटा और राजघाट चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बुला लिया। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने राहिल की सरेराह जमकर पिटाई की। पुलिस कर्मी राहिल को पीटते हुये चौकी में बने कमरे में ले गये। पुलिस कर्मियों का कहना है कि वे लोग जब उसे चौकी पर ले गए तो उसने उन्हें रौब दिखाना शुरू कर दिया और सिपाहियों पर भी हाथ छोड़ दिया। बाद में उसे कोतवाली ले जाया गया। जहां कांस्टेबिल सन्नी पवार की तहरीर पर राहिल के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।

युवक की स्कूटी की वजह से जाम लग रहा था। कांस्टेबिल ने स्कूटी हटाने के लिये कहा तो वह हाथापाई करने लगा। पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव कर दिया। पिटाई करने की बात झूठी हैं। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है।

- राजकुमार तिवारी, इंस्पेक्टर कोतवाली

chat bot
आपका साथी