कांवड़ियों की ट्राली से टकराई कार, तोड़फोड़ के बाद थाने में हंगामा

श्च द्यद्ब म् ख्द्धद्बह्लद्ग-ह्यश्चड्डष्द्ग श्चह्मद्ग-ख्ह्मड्डश्च; 8कांवड़ियों की ट्राली से टकराई कार तोड़फोड़ के बाद थाने में हंगामा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 08 Aug 2022 10:57 PM (IST) Updated:Mon, 08 Aug 2022 10:57 PM (IST)
कांवड़ियों की ट्राली से टकराई कार, तोड़फोड़ के बाद थाने में हंगामा
कांवड़ियों की ट्राली से टकराई कार, तोड़फोड़ के बाद थाने में हंगामा

कांवड़ियों की ट्राली से टकराई कार, तोड़फोड़ के बाद थाने में हंगामा

जेएनएन, जलालाबाद (शाहजहांपुर): कांवड़ियों को लेकर फर्रुखाबाद जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करते समय कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को टक्कर मार दी। इससे वह घायल हो गया। कांवड़ियों ने कार चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। कार में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंची पुलिस ने चार कांवड़ियों को हिरासत में लिया, जिससे भड़के अन्य साथियों ने थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया। थाना क्षेत्र के बिरिया मकरंदपुर गांव से सोमवार शाम को कांवड़ यात्रा निकाली गई। एक ट्रैक्टर में दो ट्रालियां जोड़कर करीब 50 शिवभक्त फर्रुखाबाद के पांचाल घाट पर जल भरने जा रहे थे। जलालाबाद-बुधवाना मार्ग स्थित सराय साधौ गांव के पास पीछे से आ रहे क्षेत्र के ही ककराला गांव निवासी कार सवार सोनेलाल ट्रैक्टर-ट्राली को ओवरटेक करने लगे। इस बीच जलालाबाद क्षेत्र के ही हरेवा गांव निवासी बाइक सवार मुनीश से कार टकरा गई। मुनीश सड़क किनारे खेत में लगे ब्लेड वाले तारों पर जा गिरे जिससे वह घायल हो गए। इसके बाद कांवड़ियों का सोनलाल से कांवड़ियों का विवाद होने लगा। पुलिस वहां से कांवड़ियों को पकड़कर थाने लाई तो अन्य कांवड़िया भी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वहां पहुंच गए। पहले थाना परिसर के अंदर हंगामा किया बाद में गेट के बाहर सड़क पर बैठकर धरना देने लगे। सीओ मस्सा सिंह कांवड़ियों को मनाने का प्रयास कर रहे थे। एसओ जयशंकर सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी