31 मई तक 204 गांवों में पहुंच जाएगी बिजली

पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में विद्युतीकरण को चयनित 1994 गांवों मे किया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 May 2018 12:57 AM (IST) Updated:Wed, 23 May 2018 12:57 AM (IST)
31 मई तक 204 गांवों में पहुंच जाएगी बिजली
31 मई तक 204 गांवों में पहुंच जाएगी बिजली

शाहजहांपुर : पंडित दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में विद्युतीकरण को चयनित 1994 गांवों में विद्युतीकरण से वंचित 584 गांवों में 204 इसी माह की 31 तारीख तक रोशनी से जगमगाएंगे। इसके लिए कार्यदायी संस्था को सख्त को विद्युत सुरक्षा से एनओसी के निर्देश दे दिए गए है। शेष 380 के लिए 30 जून तक की समय सीमा नियत कर दी गई है।

जनपद के 1994 मजरा गांवों को पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजना में विद्युतीकृत किए जाने के लिए चयनित किया गया था। गत वित्तीय वर्ष में 1410 गांव विद्युतीकृत कर दिए गए। 204 गांवों में विद्युत नेटवर्क बिछाकर आपूर्ति के लिए तैयार कर दिया गया है। लेकिन विद्युत सुरक्षा से अभी ग्रीन सिगनल नहीं मिला। इस कारण अभी आपूर्ति सुचारू नहीं की जा सकी। मंगलवार को अधिशासी अभियंता इं. आरबी यादव को डीएम ने बुलाकर विद्युतीकृत गांवों की रिपोर्ट ली। इस दौरान एक्सइएन ने 31 मई तक 204 गांवो को विद्युतीकृत किए जाने दी। साथ ही बताया कि शेष 380 गावों को 30 जून से पूर्व ही विद्युतीकृत करके आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।

- 1994 गांव विद्युतीकरण को चयनित हुए दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में

- 1410 गांवों में गत वित्तीय वर्ष में विद्युतीकरण के बाद आपूर्ति को सुचारू कर दिया गया।

- 204 गांवों में विद्युत नेटवर्क बिछाया जा चुका, विद्युत सुरक्षा एनओसी के बाद आपूर्ति सुचारू होगी।

- 380 गांवों में 30 जून तक विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का कार्यदायी संस्था को लक्ष्य दिया गया।

chat bot
आपका साथी