समस्याओं के विरोध में उतरा लोकदल, प्रदर्शन

शाहजहांपुर : विभिन्न समस्याओं के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्श

By Edited By: Publish:Tue, 31 Mar 2015 11:11 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2015 11:11 PM (IST)
समस्याओं के विरोध में उतरा लोकदल, प्रदर्शन

शाहजहांपुर : विभिन्न समस्याओं के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम वित्त एवं राजस्व को सौंपा। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में पदाधिकारियों ने मांग की है कि बेमौसम व कुदरत के कहर से बर्बादी फसलों का आंकलन कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए, फसल की बर्बादी से असामयिक काल के गाल में समाये किसानों के परिजनों को मुआवजा राशि तत्काल दी जाए तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए, प्रदेश में आयी दैवीय आपदा से प्रभावित क्षेत्रों के किसानों का छह माह का विद्युत बिल माफ किया जाए। साथ ही वर्तमान फसल के कृषि ऋण से संबंधित सभी कर्ज माफ किये जाए, केंद्र सरकार द्वारा घोषित गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश सरकार द्वारा 500 प्रति कुंटल बोनस दिया जाए, वर्तमान आपदा से राहत देने के लिए किसानों का पिछला व वर्तमान सत्र का गन्ना मूल्य तत्काल भुगतान कराया जाए, जायद फसल के लिए बीज व खाद पर अनुदान दिया जाए। पदाधिकारियों मांग करते हुए कहा कि किसान हित की सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान कराया जाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह यादव, प्रदेश सचिव किसान प्रकोष्ठ गौरव गौतम, युवा जिलाध्यक्ष अमित सक्सेना, महिला जिलाध्यक्ष श्यामा सिंह राजपूत, वरिष्ठ नेता सौरभ, संजीव, रामचंद्र, शांती रानी, रेखा रानी, कुमारी हेमा, जयदेव, विष्णु चंद्र मुन्ना लाल, राकेश, अमर पाल, कैलाश प्रजापित आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी