प्रधान, सचिव और एडीओ ने किया श्रमदान

15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2018 तक चलने वाले'स्व'छता ही सेवा'अभियान के तहत बुधवार को जनपद के नौ ब्लाकों के चयनित नौ गांवों में एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव व प्रधान ने लाभार्थी के घर शौचालय निर्माण के लिए गड्ढ़ों की खुदाई की। इसके अलावा झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। घर-घर भ्रमण कर शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित किया और इससे मिलने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:35 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:35 PM (IST)
प्रधान, सचिव और एडीओ ने किया श्रमदान
प्रधान, सचिव और एडीओ ने किया श्रमदान

संतकबीर नगर: 15 सितंबर से 02 अक्टूबर 2018 तक चलने वाले'स्वच्छता ही सेवा'अभियान के तहत बुधवार को जनपद के नौ ब्लाकों के चयनित नौ गांवों में एडीओ पंचायत, पंचायत सचिव व प्रधान ने लाभार्थी के घर शौचालय निर्माण के लिए गड्ढ़ों की खुदाई की। इसके अलावा झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। घर-घर भ्रमण कर शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित किया और इससे मिलने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी।

धनघटा प्रतिनिधि के अनुसार एडीओ पंचायत शिवकुमार तिवारी हैंसर ब्लाक के चयनित गांव कटया में प्रधान राम संवारे के साथ साफ-सफाई की। नाथनगर ब्लाक के चयनित गांव नैनाझाला में पहुंचे एडीओ पंचायत विश्राम प्रसाद गांव के प्रधान के साथ सफाई की। पौली ब्लाक के रोसया में एडीओ पंचायत दिनेश राय ने पंचायत सचिव धर्मेंद्र कुमार व प्रधान मदन जायसवाल के साथ प्राथमिक विद्यालय सहित अन्य जगहों में सफाई की। इन्होंने श्रमदान करके स्वच्छता अभियान को बल प्रदान किया। बघौली प्रतिनिधि के अनुसार डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने गड्ढ़ा खोदो अभियान का शुमारंभ किया। कायाकल्प योजना के तहत माडल अंग्रेजी स्कूल के रूप में चयनित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय का भ्रमण किया, यहां शौचालय व स्वच्छता देख कर संतुष्ट दिखे। इस अवसर पर एडीओ पंचायत रमेश प्रजापति, प्रधान राजेंद्र यादव, विमला यादव आदि मौजूद रहे। सेमरियावां प्रतिनिधि के अनुसार इस ब्लाक के चिउटना गांव में पंचायत सचिव सूर्यकरण चौधरी, प्रधान मो. इस्माइल ने शौचालय के लिए गड्ढ़े की खोदाई कर श्रमदान किया।

-------------------------

chat bot
आपका साथी