मेंहदावल क्षेत्र में मनेगी दीपावली, बंटेगी मिठाई

आज अयोध्या में प्रधानमंत्री राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसे लेकर तैयारियां चरम पर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 12:44 AM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 12:44 AM (IST)
मेंहदावल क्षेत्र में मनेगी दीपावली, बंटेगी मिठाई
मेंहदावल क्षेत्र में मनेगी दीपावली, बंटेगी मिठाई

संतकबीरनगर : आज अयोध्या में प्रधानमंत्री राममंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे। इसे लेकर तैयारियां चरम पर हैं। विधायक राकेश सिंह बघेल ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। सभी को जिम्मेदारियां देते हुए पूरे क्षेत्र में भगवा झंडे लगाने के साथ ही मिठाई बांटने को कहा।

विधायक ने कहा कि उनके आवास को सुबह से ही भगवा गुब्बारों से सजाने के लिए कारीगर बुला लिए गए हैं। दिन ढ़लने के साथ ही क्षेत्र में दीपावली का उत्सव होगा। पक्का पोखरा मंदिर पर भी दीपोत्सव होगा। क्षेत्र में दस हजार से अधिक भगवा झंडे लगाए जाएंगे। नंदौर, सांथा, बेलहर, धर्मसिंहवा, दुधारा, बखिरा आदि के मंदिरों पर सुबह से ही पूजन के साथ ही सुंदरकांड का पाठ होगा। उन्होंने कहा कि यह दिन सबके लिए एक सपने जैसा है जो प्रधानमंत्री के भूमि पूजन के साथ साकार होगा। उन्होंने लड्डू बनवाने और वितरण करने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां बांटी। बैठक में विनोद पांडेय, बालरूप कन्नौजिया, मनिराम यादव, पंचराम गौतम, राजेश गुप्त समेत अनेक लोग मौजूद रहे। दुधारा में बंटेगा एक क्विंटल लड्डू बेलहर ब्लाक के ग्राम आलमपुर में लालजी चौरसिया व उनके सहयोगियों ने भूमि पूजन के अवसर पर खुशी व्यक्त करने के लिए एक क्विंटल लड्डृू मंगलवार की शाम को तैयार करवाया। उन्होंने बताया कि गांव में 21 सौ दीपक भी जलाए जाएंगे। इससे बड़ा खुशी का अवसर हिदू समाज के लिए संभव नहीं है।

chat bot
आपका साथी