भाजपा नेता से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी

ओलेक्स की साइड पर चार पहिया वाहन खरीदने के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य चक्रेश मिश्र से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 10:54 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 06:10 AM (IST)
भाजपा नेता से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी
भाजपा नेता से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी

संतकबीर नगर: ओलेक्स की साइड पर चार पहिया वाहन खरीदने के नाम पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारिणी सदस्य चक्रेश मिश्र से साढ़े तीन लाख रुपये की ठगी की गई है। भाजपा नेता ने इसकी जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव को देकर कार्रवाई की मांग की, जिस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली खलीलाबाद के इंडस्ट्रीयल एरिया निवासी भाजपा नेता चक्रेश मिश्र ने बताया कि उन्होंने चार पहिया वाहन खरीदने के लिए ओलेक्स की साइड पर एक कार की खरीदारी के लिए अनिल कुमार निवासी बुलंदशहर से संपर्क किया। अनिल कुमार द्वारा बताया कि वह लखनऊ में एयरपोर्ट आर्मी में कैप्टन के पद पर तैनात है। वाहन के लिए साढ़े तीन लाख रुपये में सौदा तय हुआ। अनिल कुमार द्वारा कार रिलीज करने के नाम पर पैसा मांगा भाजपा नेता द्वारा पांच हजार रुपये खाता में भेज दिया गया। इसके बाद अनिल द्वारा बताया गया कि कार आर्मी सेंटर से रवाना हो गई है। कार के रजिस्ट्रेशन पेपर मांगने पर उक्त व्यक्ति द्वारा वाट्सअप पर भेजा गया। फोन पर वार्ता के दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा कहा गया कि आर्मी हेड आफिस से मैसेज आ रहा है। कुछ देर बाद उक्त व्यक्ति द्वारा ने कहा कि कार के जीपीएस में कुछ तकनीकी दिक्कत आ रही है कार का पूरा पैसा जमा करने के तीन घंटे के अंदर आपको कार मिल जाएगी। अनिल कुमार द्वारा बताये गये खाता नंबर में पेटीएम व बैंक के माध्यम भाजपा नेता ने कुल साढ़े तीन लाख रुपये भेज दिये। तीन घंटे बीत जाने के बाद जब कार नहीं पहुंची तो उक्त व्यक्ति एक दिन का समय मांगते हुए अगले दिन कार देने के बात कहने लगा। अगले दिन मोबाइल पर संपर्क करने पर उक्त व्यक्ति का मोबाइल बंद मिला।

chat bot
आपका साथी