मस्जिद में नमाज पढ़ रहे 11 लोगों पर कार्रवाई

कोतवाली प्रभारी गौरव सिंह ने कहा है कि जिले में धारा 144 लागू है और लॉकडाउन होने के कारण किसी भी स्थान पर चार से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते। ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Apr 2020 10:12 PM (IST) Updated:Sat, 04 Apr 2020 06:06 AM (IST)
मस्जिद में नमाज पढ़ रहे 11 लोगों पर कार्रवाई
मस्जिद में नमाज पढ़ रहे 11 लोगों पर कार्रवाई

संत कबीरनगर : कोतवाली खलीलाबाद अंतर्गत माधोपुर गांव में शुक्रवार की शाम लॉकडाउन का उल्लंघन करके मस्जिद में नमाज पढ़ने वाले 11 लोगों के खिलाफ कोतवाली खलीलाबाद में पुलिस ने मुकदमा कायम किया है। चौकी प्रभारी बघौली वीरेंद्र यादव को सूचना मिली कि माधोपुर ग्राम पंचायत में स्थित मस्जिद कुछ लोग नमाज पढ़ रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए मौके पर छापेमारी करके 11 लोगों को हिरासत में लिया गया। हिरासत में लिए गए नजमुल हुदा, हासिम अंसारी, तराबुद्दीन, जहान आलम, जमालुद्दीन, मोहम्मद हमीद, इस्तियाक अहमद, शाह अलली निवासी माधोपुर व नसीबुल्लाह, मोहम्मद रईस, मोहम्मद हुसैन निवासी बाहिलपार कोतवाली खलीलाबाद के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लघंन करने के मामले मुकदमा कायम कर कार्रवाई की गई। कोतवाली प्रभारी गौरव सिंह ने कहा है कि जिले में धारा 144 लागू है और लॉकडाउन होने के कारण किसी भी स्थान पर चार से अधिक लोग एकत्र नहीं हो सकते। ऐसा करने वाले के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

chat bot
आपका साथी