गांव में नहीं पहुंच रहे सफाईकर्मी

संतकबीर नगर : सांथा ब्लाक क्षेत्र में सफाईकर्मी पूरी तरह से बेलगाम हो गए है और गांव में साफ सफाई का

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 10:47 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 10:47 PM (IST)
गांव में नहीं पहुंच रहे सफाईकर्मी
गांव में नहीं पहुंच रहे सफाईकर्मी

संतकबीर नगर : सांथा ब्लाक क्षेत्र में सफाईकर्मी पूरी तरह से बेलगाम हो गए है और गांव में साफ सफाई का काम छोड कर ब्?लाक में साहब को खुश करके पूरा वेतन निकाल ले रहे है। सांथा विकास खंड के दर्जनों गांवों में सफाईकर्मी के गांव में न आने के मामले सामने आ रहे है लेकिन जिम्मेदारों के आंख बंद कर लेने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। गांव में सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है लेकिन एक पखवारा बीतने के बाद भी सफाईकर्मी दर्शन नहीं दे रहे है जिससे लोगों में संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ गया है। सांथा ब्?लाक क्षेत्र के लोहरसन, सांथा, गोइठहां, निघुरी, अतरी नानकार, मेंहदूपार, सिकरी, जमया आदि गावों में सफाईकर्मी के गांव में नहीं आने के कारण गांव की साफ सफाई नहीं हो पा रही है। जबकि क्षेत्र में दो लोगों की इंसेफलाईटिस से मौत भी हो चुकी है तथा अनेक लोग बीमार भी है। गांव के नालियों में भरे गंदे पानी की वजह से संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा बढ गया है लोगों ने डीपीआरओ से लापरवाह सफाईकर्मीयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

chat bot
आपका साथी