लो वोल्टेज की समस्या से नहीं मिल रही निजात

संतकबीर नगर : क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवो में लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात नहीं मि

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 10:53 PM (IST)
लो वोल्टेज की समस्या से नहीं मिल रही निजात

संतकबीर नगर :

क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक गांवो में लो वोल्टेज की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। कभी लोकल फाल्ट से बिजली गुल रहती है तो आने के बाद वोल्टेज कम रहने से इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसे लेकर क्षेत्रीय निवासियों ने अधिशाषी अभियंता से समस्या का स्थाई हल कराने की मांग की है।

ग्राम सेवाइचपार, बौरब्यास, जखिनिया, कसया, जमया, पुनया, हरैया, मुसहरा समेत अनेक गांवो में बिजली की आपर्ति मेहदावल फीडर से होती है। तहसील क्षेत्र का सीमावर्ती गांव होने से विद्युत उपकेंद्र की दूरी अधिक होने से फाल्ट आदि की दशा में लोगो को ठीक कराने के लिए भी समस्या का सामना करना पड़ता है। कम बिजली मिलने के बाद भी जितने देर बिजली मिलती भी है वह वोल्टेज कम होने से प्रयोग में नहीं आती है। राम प्रकाश, अभय शुक्ल, जनार्दन, शिवशंकर, मोलई प्रसाद आदि ने बताया कि वोल्टेज का आलम यह है कि चार घंटे में मोबाइल भी पूरी तरह से चार्ज नहीं हो पाता है। कई बार इसे लेकर शिकायत भी किया गया, परंतु विभागीय स्तर से कुछ नहीं किया जा सका। क्षेत्रीय निवासियों ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता से लो वोल्टेज की समस्या को दूर करवाने के लिए ठोस प्रयास करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी