निकली प्रभातफेरी, श्रद्धापूर्वक मनेगा शहीदी पर्व

संत कबीर नगर : सिख गुरू परंपरा की नवम् च्योति नौवीं पात शाही के गुरू तेग बहादुर ¨सह का बलिदान दिव

By Edited By: Publish:Sat, 22 Nov 2014 10:45 PM (IST) Updated:Sat, 22 Nov 2014 10:45 PM (IST)
निकली प्रभातफेरी, श्रद्धापूर्वक मनेगा शहीदी पर्व

संत कबीर नगर :

सिख गुरू परंपरा की नवम् च्योति नौवीं पात शाही के गुरू तेग बहादुर ¨सह का बलिदान दिवस तीन दिवसीय शहीदी पर्व के रूप में मनाया जाएगा। पर्व शुरू होने से पूर्व शनिवार को खलीलाबाद स्थित गुरूद्वारा में निशान साहेब की सेवा की गई। उसके बाद गुरु को नमन करके प्रभात फेरी निकाली गई। नगर कीर्तन में गुरू व समाज के प्रति समर्पण का भाव दिखा। छोटे-बड़े, बुजुर्ग सभी भक्ति भाव से वाहे गुरू . वाहे गुरु व बोले से निहाल की बोली से वातावरण गूंजामन रहा।

पूर्व निर्धारत कार्यक्रम के तहत प्रात: सात काल सात बजे श्रीगुरु ¨सह गुरुद्वारा में एकत्रीकरण हुआ। उसके बाद श्रीगुरू का स्मरण करके निशान साहेब की सेवा की गई। फिर नगर में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी तहसील गेट, बैंक चौराहा, जूनियर हाईस्कूल से मिल गेट पहुंच आदि स्थानों से वापस गुरुद्वारा पहुंची। प्रभातफेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया। अंत में संगत अध्यक्ष सरदार अजीत ¨सह ने कहा कि गुरू के शहादत का इतिहास सदैव साक्षी रहेगा। समाज के प्रति गुरू ने अपना सर्वत्र न्यौछावर कर दिया वह पवित्र बलिदान स्मरणीय रहेगा। गुरू का सारा जीवन ही त्याग व बलिदान से परिपूर्ण है।

इस मौके पर बीबी बलवंत कौर, सत¨वदर पाल ¨सह जच्ती, जो¨गद्र ¨सह, हरिभजन ¨सह सिहत अनेकों लोग मौजूद रहे।

-------------------------------

आज गोला बाजार जाएगी प्रभातफेरी

-रविवार को श्रीगुरू द्वारा से प्रभात फेरी निकाली जाएगी। दूसरे दिन की प्रभातफेरी गोला बाजार व सुगर मिल की ओर जाएगी। खलीलाबाद पब्लिक स्कूल पर कार्यक्रम होगा। तीन दिवसीय शहीदी पर्व का शुभारंभ 26 नंवबर को होगा। इसके कबीर दरबार, कथा नगक, लंगर, बच्चों के कार्यक्रम, गत्का, रागी जत्था, नगर कीर्तन आदि कार्यक्रम होंगे।

chat bot
आपका साथी