निरीक्षण के दौरान भड़के कप्तान, चौदह सिपाहियों पर गिरी गाज

By Edited By: Publish:Sun, 28 Sep 2014 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 28 Sep 2014 11:15 PM (IST)
निरीक्षण के दौरान भड़के कप्तान, चौदह सिपाहियों पर गिरी गाज

कुशीनगर : तरयासुजान थाना क्षेत्र के एनएच 28 पर दो प्रांतों की सीमा पर स्थित बहादुर पुर पुलिस चौकी आकस्मिक निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पुस्तिका में एक ही बिरादरी के चौदह सिपाहियों का नाम देख कप्तान भड़क उठे और यहां तैनात सभी सिपाहियों का स्थानान्तरण तत्काल प्रभाव से गैर जनपद के लिए कर दिया।

गत शनिवार की रात्रि औचक निरीक्षण में सीओ वीके यादव के साथ कप्तान ललित कुमार सिंह जब पुलिस चौकी पर पहुंच सिपाहियों की ड्यूटी पुस्तिका की मांग की तो पेश ड्यूटी रजिस्टर में चौदह सिपाहियों के नाम के आगे एक जाति विशेष का टाइटिल देखकर भड़क उठे। इनमें 7-8 सिपाही ऐसे थे जिनका स्थानान्तरण गैर जनपद के लिए हो चुका था, किंतु वे यही जमे थे। कप्तान ने सीओ को निर्देशित किया कि तत्काल सभी को यहां से हटाने के लिए रिपोर्ट करें। दूसरे दिन रिपोर्ट मिलते ही सभी का गैर जनपद तथा जनपद के अन्यत्र थानों के लिए स्थानान्तरण कर दिया गया। इसमें से 3-4 सिपाही ऐसे है, जिनका स्थानान्तरण गैर मंडल से यहां के लिए चंद दिन पूर्व ही हुआ था और वे साहब के कोप का शिकार बन गए। जबकि चर्चा है कि तमकुहीराज चौकी पर गैर जनपद के लिए स्थानान्तरित किए गए कुछ सिपाही पहुंच के दम पर अभी तक बने है। सीओ वीके यादव ने बताया कि कप्तान के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी