क्षेत्र के विकास पर खर्च होंगे 112 करोड़ रुपये

सेमरियावां ब्लाक सभागार में सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 03:14 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:11 AM (IST)
क्षेत्र के विकास पर खर्च होंगे 112 करोड़ रुपये
क्षेत्र के विकास पर खर्च होंगे 112 करोड़ रुपये

संत कबीरनगर :  सेमरियावां ब्लाक सभागार में सदर विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का खाका खींचा गया। सदन में सदस्यों की सहमति पर राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के वित्तीय वर्ष 2020-21 में 6676 परियोजनाओं पर 111 करोड़  97 लाख 47 हजार पांच सौ पैंसठ रुपये का प्रस्ताव  पास किया गया।

विधायक जय चौबे ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में सड़क की समस्या हो उसकी जानकारी ब्लाक प्रमुख को दें। इसके साथ ही प्रवासी कामगार जो गांव आए हैं, उन्हें हर हाल मे मनरेगा में रोजगार उपलब्ध कराकर सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ दिलाएं। ब्लाक प्रमुख प्रमुख मुमताज अहमद ने कहा कि आज हमारा ब्लाक स्वच्छता तथा सुंदरीकरण में जनपद में पहले स्थान पर है। इसके साथ ही क्षेत्र में दर्जनभर सड़कों का निर्माण कराया गया है। अभी क्षेत्र में बहुत से ऐसे संपर्क मार्ग हैं जिसकी दशा बहुत खराब है, उसे भी इस सत्र मे ठीक कराये जाने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस दौरान खंड विकास अधिकारी आरके चतुर्वेदी, सहायक विकास अधिकारी शशिभूषण पांडेय, जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अहमद, पूर्व प्रमुख महमूद अहमद, सूर्य प्रकाश चौधरी, गंगा प्रसाद उपाध्याय, प्रवीण कुमार यादव, अमरीस राय, अफजाल अहमद समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी