युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

पाकर थाना फैजगंज बेहटा व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। युवती की शिनाख्त न होने पर कोतवाली प्रभारी रवीन्द्र प्रताप ¨सह ने शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बर्रइ गांव के कुछ युवा युवतियां रविवार की सुबह 11 बजे बाजारा काटने को घर से निकले। खेतों पर जाते हुए रास्ते में गांव के गिरीश यादव के खेत के किनारे झाड़ियों में उनको एक युवती पड़ी नजर आयी। युवा युवतियां मौके पर पहुंचे तो देखा कि लगभग 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:49 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:49 AM (IST)
युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी
युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

चन्दौसी: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के खेतों के पास सड़क किनारे एक युवती का शव मिला।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरइ गांव के कुछ युवक-युवतियां रविवार सुबह 11 बजे बाजरा काटने को घर से निकले। खेत पर जाते हुए रास्ते में गांव के गिरीश यादव के खेत के किनारे झाड़ियों में एक युवती पड़ी नजर आई। पास जाकर देखा तो युवती मृत थी और लगभग 18 वर्ष की थी। इसके माथे पर चोट व गले पर रस्सी के निशान थे। दोनों हाथों में मेंहदी लगी थी और गुलाबी रंग का फूलदार कुर्ता तथा नीले रंग की पजामी पहन रखी थी। इसके बाद युवक युवतियां खेत जाने के बजाए गांव लौट आई और ग्रामीणों को जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंच लेकिन कोई भी युवती को पहचान नहीं सका। थाना फैजगंज व कोतवाली प्रभारी पहुंचे। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोई भी युवती की शिनाख्त नहीं कर सका। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चला कि युवती की मौत कैसे हुई है।

chat bot
आपका साथी