जिलेभर में मना अन्न महोत्सव, राशन का बैग मिलते ही खिले लाभार्थियों के चेहरे

जेएनएन अमरोहा जनपद भर में अन्न महोत्सव के अंतर्गत गांव निकाय व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Aug 2021 12:37 AM (IST) Updated:Fri, 06 Aug 2021 12:37 AM (IST)
जिलेभर में मना अन्न महोत्सव, राशन का बैग मिलते ही खिले लाभार्थियों के चेहरे
जिलेभर में मना अन्न महोत्सव, राशन का बैग मिलते ही खिले लाभार्थियों के चेहरे

जेएनएन, अमरोहा: जनपद भर में अन्न महोत्सव के अंतर्गत गांव, निकाय व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को माननीयों व जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों ने निश्शुल्क राशन के बैगों का वितरण किया। इस दौरान सभी स्थानों पर टीवी व एलसीडी के जरिए लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीधा लाइव प्रसारण देखा और उनकी बातों को सुना। राशन पाने के बाद लाभार्थियों के चेहरे खिल गए। नोडल अधिकारी मनीष चौहान ने गजरौला विकास खंड के गांव अहरौला, सलेमपुर व गजरौला नगर पालिका में राशन वितरण का जायजा लिया और लाभार्थियों को राशन के बगैर उपलब्ध कराए। नौगावां सादात के श्रीराम इंटर कालेज में विधायक संगीता चौहान ने भी राशन के बैग का वितरण किया। उन्होंने शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। यहां चंद्रभान भाटी, रामनिवास गोला भी मौजूद रहे।

नगर पालिका परिषद अमरोहा में आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन शशि जैन ने लाभार्थियों को राशन के बैग वितरित किए और प्रधानमंत्री का संबोधन सुना। इस दौरान ईओ ब्रजेश कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल नागर आदि मौजूद रहे। नगर पंचायत नौगांवा सादात में पूर्व ब्लाक प्रमुख रंजना ढिल्लो, विकास खंड अमरोहा में ब्लाक प्रमुख गुरेन्द्र सिंह, नगर पंचायत जोया में माटी कला बोर्डर उत्तर प्रदेश के सदस्य ओमप्रकाश गोला व चेयरमैन नगर पंचायत जोया नाजमा खातून, विकास खंड जोया में शिक्षक विधायक डॉ.हरि सिंह ढिल्लो ने राशन का वितरण किया। गांव ढकिया चमन में भाजपा जिला उपाध्यक्ष अतुल चौधरी, गांव डिडौली में भाजपा नेता रामप्रकाश वर्मा ने राशन वितरित किया। इस दौरान ग्राम प्रधान महिपाल सिंह, नोडल अधिकारी खूब सिंह, डीलर कल्लू मौजूद रहे। रजबपुर क्षेत्र के गांव बागड़पुर में पूर्व सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने लाभार्थियों को राशन के बैग उपलब्ध कराए। गांव बदौनिया में शिक्षक विधायक डॉ. हरिसिंह ढिल्लो ने बैग वितरित किए। यहां एसआरजी हेमलता तिवारी भी मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी