भाजपा के ब्लाक प्रमुख की गाड़ी में टैंकर ने मारी टक्कर

जुनावई : बदायूं मेरठ हाईवे पर लक्जरी गाड़ी से ब्लाक मुख्यालय आ रहे भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 12:49 AM (IST)
भाजपा के ब्लाक प्रमुख की गाड़ी में टैंकर ने मारी टक्कर
भाजपा के ब्लाक प्रमुख की गाड़ी में टैंकर ने मारी टक्कर

जुनावई : बदायूं मेरठ हाईवे पर लक्जरी गाड़ी से ब्लाक मुख्यालय आ रहे भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी गुलफाम ¨सह यादव तथा उनके पुत्र व जुनावई ब्लाक प्रमुख दिव्य प्रकाश यादव की गाड़ी में बुधवार को सड़क पर पानी छिड़क कर आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। जिसमें दोनों भाजपाई नेता बाल बाल बचे। घटना की तहरीर गुन्नौर पुलिस को दी।

यह घटना गुन्नौर कोतवाली के मुख्य चौराहे पर लगभग साढ़े दस बजे घटित हुई। जुनावई के ब्लाक प्रमुख दिव्य प्रकाश यादव अपने गांव दफ्तरा हरलाल से अपने पिता गुलफाम ¨सह यादव के साथ ब्लाक मुख्यालय आ रहे थे। तब ही एक टैंकर पानी छिड़ककर गुन्नौर की तरफ से आ रहा था जिसने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। ब्लाक प्रमुख दिव्य प्रकाश के मामूली चोट आई। जबकि टैंकर पर कोई नम्बर भी पड़ा हुआ नहीं था। पुलिस को दी तहरीर में दिव्य प्रकाश ने कहा है कि कुछ दिन पहले मैं प्लांट पर सड़क निर्माण की गुणवत्ता परखने गया था तो वहां पर बदरपुर के स्थान पर मिट्टी मिलाने का कार्य चल रहा था जिसका मैने विरोध किया और प्लांट मैनेजर से गुणवत्ता परक कार्य करने को कहा। इससे क्षुब्ध होकर टैंकर के माध्यम से मेरी हत्या कराने की कोशिश की गई होगी। टैंकर पहले से ही चौराहे पर घात लगाये हुए खड़ा हुआ था। जब मेरी गाड़ी हाईवे पर आई तो पहले सामने से टक्कर मारने की कोशिश की फिर पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें मैं व मेरे पिता बाल बाल बच गये। चालक ने भागने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने उसे पकड़ लिया। टैंकर चालक ने पहले अपना नाम विवेक बताया लेकिन बाद में पुलिस के हवाले कर दिया तो चालक ने अपना नाम शहबाज पुत्र असरार खां निवासी सम्भल बताया जबकि इस सम्बन्ध में गुन्नौर कोतवाल रविन्द्र प्रताप ने बताया कि तहरीर मिल गई है। लेकिन अभी मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है। घटना अकारण घटित हुई है। जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी