Saharanpur News: नुनाबाड़ी गांव में डकैती, 70 हजार की नकदी व सोने के कुंडल लूटे; ग्रामीणों ने एक बदमाश पकड़ा

बडगांव थानाक्षेत्र के नूनाबडी गांव में हथियार बंद बदमाशों ने रात लगभग 1 बजे परिवार को बंधक बनाकर तीन महिलाओं के कुंडल व लगभग साठ हजार रूपये लूट लिए। एक महिला की हिम्मत से ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोच लिया।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Thu, 25 May 2023 01:34 PM (IST) Updated:Thu, 25 May 2023 01:34 PM (IST)
Saharanpur News: नुनाबाड़ी गांव में डकैती, 70 हजार की नकदी व सोने के कुंडल लूटे; ग्रामीणों ने एक बदमाश पकड़ा
नुनाबाड़ी गांव में डकैती, 70 हजार की नकदी व सोने के कुंडल लूटे; ग्रामीणों ने एक बदमाश पकड़ा

जागरण संवाददाता, सहारनपुर : बडगांव थानाक्षेत्र के नूनाबडी गांव में हथियार बंद बदमाशों ने रात लगभग 1 बजे परिवार को बंधक बनाकर तीन महिलाओं के कुंडल व लगभग साठ हजार रूपये लूट लिए। एक महिला की हिम्मत से ग्रामीणों ने दो बदमाशों को दबोच लिया। बाकि बदमाशों ने फायरिंग कर एक को छुड़ाया, लेकिन एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।

रात में ही सीओ देवबंद भी घटना स्थल पंहुचे और पकडे़ गए बदमाश को थाने ले गये। बदमाशों के साथ ग्रामीणों के संघर्ष में शेरखान पुत्र समीम व इमरान पुत्र बुनियाद चोटिल हो गये हैं।

बदमाशों ने परिवार को बनाया बंधक

नूनाबडी निवासी शमीम पुत्र रहमान ने गांव के ही चंदेना कोली मार्ग पर जंगल में मकान बनाया हुआ है। बीती रात लगभग एक बजे आये आंधी तूफान का फायदा उठाते हुए हथियार बंद सात बदमाश उनके घर में घुस गये। बदमाशों ने परिवार को एक कमरे में बंधक बना लिया। घर से बाहर सो रही शमीम की पत्नि जुलेखा किसी तरह भागकर गांव पंहुची और शोर मचाया।

शोर सुनकर ग्रामीणो ने पंहुच कर दो बदमाशों को दबोच लिया। साथियों को घिरते हुए देख बदमाशों ने फायरिंग कर एक बदमाश को छुड़ा लिया। दूसरे बदमाश को ग्रामीणों ने कमरे में बंद कर लिया। सूचना के बाद घटना स्थल पंहुची पुलिस को ग्रामीणों ने बदमाश सौंप दिया।

70 हजार की नगदी व मोबाइल फोन किया गायब

इस बीच बदमाश एक-एक कर तीन कमरों में रखे सोने चांदी के आभूषण व लगभग सत्तर हजार की नगदी व एक मोबाइल फोन लूट कर ले गए। प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा का कहना है कि पकड़े गये बदमाश से पूछताछ चल रही है।

chat bot
आपका साथी