उद्यमियों की समस्या का त्वरित हो निस्तारण : डीएम

जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योग बंधुओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:27 PM (IST)
उद्यमियों की समस्या का त्वरित हो निस्तारण : डीएम
उद्यमियों की समस्या का त्वरित हो निस्तारण : डीएम

जागरण संवाददाता, सहारनपुर : जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उद्योग बंधुओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाये। किसी भी समस्या की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित सभी आवेदन पत्रों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।

जिला उद्योग बंधु समिति की कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिलाधिकारी ने यह यह बात कही। बैठक में उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव ने मैसर्स जीत पोल्ट्री फार्म छज्जपुरा रोड सहारनपुर तक सड़क बनाये जाने का अनुरोध किया गया। नगर निगम के अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सड़क निर्माण कार्य के लिए 17 लाख 800 रुपये का आगणन अंकन तैयार किया गया। आइआइए ने हसनपुर चुंगी से मेडीग्राम हास्पिटल तक स्ट्रीट लाईट लगाये जाने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने नगर निगम व एसडीए को निर्देशित किया कि फुलवारी गार्डन से मेडीग्राम हास्पिटल तक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अपने-अपने सीमा क्षेत्र की वर्तमान स्थिति देखकर अवगत कराएं। आइआइए के चेयरमैन रविद्र मिगलानी, मंडल अध्यक्ष प्रमोद सड़ाना, उपाध्यक्ष प्रियेश गर्ग तथा जनकराज कक्कड़ एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। गुमशुदा बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बरते पुलिस : सुमिता

जागरण संवाददाता, सहारनपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जिला जज सर्वेश कुमार के मार्ग दर्शन में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी माह नवंबर के एक्शन प्लान 2020 के अनुपालन में प्राधिकरण की सचिव/न्यायिक अधिकारी (वरिष्ठ) सुमिता ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कार्यशाला में गुमशुदा बच्चों के प्रति पुलिस संवर्ग से संवेदनशीलता व सक्रियता की अपील की। सुमिता ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है उनके अधिकार उन्हें मिल सके और वे किसी गलत व्यवसायों में न फसें, इसके लिए पुलिस संवर्ग को जिम्मेदार नागरिक का फर्ज अदा करने के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।

chat bot
आपका साथी