चंद्रशेखर ने मौलाना मदनी से की गुफ्तगू

देवबंद में आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार देर शाम हाइवे स्थित पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही जमीयत उलमा-ए-हिद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के आवास पर पहुंच उनसे मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 10:19 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:02 AM (IST)
चंद्रशेखर ने मौलाना मदनी से की गुफ्तगू
चंद्रशेखर ने मौलाना मदनी से की गुफ्तगू

सहारनपुर, जेएनएन। देवबंद में आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने शुक्रवार देर शाम हाइवे स्थित पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। साथ ही जमीयत उलमा-ए-हिद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के आवास पर पहुंच उनसे मुलाकात की। दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत भी हुई।

चंद्रशेखर आजाद और मौलाना अरशद मदनी के बीच 15 मिनट तक बंद कमरे में वार्ता हुई। चंद्रशेखर ने बताया कि वह मौलाना मदनी से केवल मुलाकात करने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। मदनी ने भी इसे महज शिष्टाचार भेंट बताया है।

------------

पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा

चंद्रशेखर आजाद ने पार्टी पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए रविकांत गौतम को विधान सभाध्यक्ष, चौधरी समयदीन को नगराध्यक्ष, इमरान भारती और छोटू रावण को विधानसभा सचिव एवं अक्षय कुमार को संगठन मंत्री बनाने की घोषणा की। इस मौके पर दीपक बौद्ध, शौर्य अंबेडकर, रविकांत गौतम और आशु आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी