छात्राओं को पेपर देने की तकनीक बताएं : रविदत्त

सहारनपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय रविदत्त ने प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि वह कालेजों म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 09:23 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 09:23 PM (IST)
छात्राओं को पेपर देने की तकनीक बताएं : रविदत्त
छात्राओं को पेपर देने की तकनीक बताएं : रविदत्त

सहारनपुर : जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय रविदत्त ने प्रधानाचार्यो को निर्देश दिए कि वह कालेजों में अध्यापिकाओं के साथ मिलकर छात्राओं को पेपर देने की तकनीक को समझाएं। ताकि वे परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र पढ़कर भ्रमित न हों।

चकरोता रोड स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त कन्या स्कूलों व इंटर कालेजों की बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय रविदत्त ने स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था में सुधार पर प्रधानाचार्यो के साथ कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान कई बार छात्राएं कापी पर प्रश्न भी उतार देती हैं, जबकि उन्हें केवल प्रश्न का नंबर डालकर उत्तर लिखना चाहिए। प्रश्न लिखने से उनका समय बर्बाद होता है और कई बार छात्राएं पूरा पेपर नही कर पातीं, जिसका नुकसान उन्हें कम नंबर आने के रूप में होता है। उन्होंने प्रधानाचार्यों को शैक्षिक पंचाग के अनुसार कोर्स पूरा कराने तथा पढ़ाई में कमजोर छात्राओं के लिए अतिरिक्त घंटे चलाने के निर्देश दिए। प्रत्येक स्कूल-कालेज को अपने यहां एक स्मार्ट कक्ष तैयार कराने के निर्देश दिए। कहा अर्थशास्त्र, नागरिक शास्त्र, समाजशास्त्र आदि विषयों को रोचक ढंग से पढ़ाया जाए। बोर्ड द्वारा परीक्षा के बदले पैटर्न के आधार पर दिसंबर माह में प्रत्येक दशा में प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित करें। उन्होंने शिक्षकों व अन्य स्टाफ की नई पेंशन स्कीम में कटौती सुनिश्चित करने, मानव संपदा का डाटा फीड करने, अवकाश प्रार्थना पत्रों को नियमानुसार स्वीकृति देने, कालेजों में होने वाली विभिन्न एक्टीविटी को वाट्स एप ग्रुप पर डालने के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी