रेलवे में बड़ा हादसा टला, गोल्डन टेंपल मेल पलटाने की साजिश; यात्रियों में मची अफरातफरी

सहारनपुर में नागल व देवबंद रेलवे स्टेशन के बीच गोल्‍डन टेंपल मेल पलटने से बची। बड़ा हादसा टला मामले को छुपाने में लगे रेल अधिकारी।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Fri, 23 Aug 2019 01:35 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 09:03 PM (IST)
रेलवे में बड़ा हादसा टला, गोल्डन टेंपल मेल पलटाने की साजिश; यात्रियों में मची अफरातफरी
रेलवे में बड़ा हादसा टला, गोल्डन टेंपल मेल पलटाने की साजिश; यात्रियों में मची अफरातफरी

जासं, सहारनपुर। रेल ट्रैक पर बाइक डालकर मुंबई से अमृतसर जा रही गोल्डन टेंपल मेल को पलटाने की साजिश की गई। बिना नंबर की बाइक से टकराने के बाद लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को पलटने से बचा लिया। बाद में मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने इंजन में फंसे बाइक के टुकड़े निकालकर ट्रेन को आगे रवाना किया।

गाड़ी संख्या 12903 मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल गुरुवार रात मुजफ्फरनगर से चलकर सहारनपुर की ओर आ रही थी। रात 11.30 बजे के करीब तलहेड़ी व नागल स्टेशन के बीच पहुंची तो चालक ने रेल ट्रैक पर बाइक पड़ी देखी। चालक ने हार्न बजाने के साथ ही ट्रेन की स्पीड कम करनी शुरू कर दी, लेकिन ट्रेन पटरी पर पड़ी बाइक से जा टकराई। काफी दूर तक बाइक घिसटती चली गई और कुछ पा‌र्ट्स इंजन में फंस गए। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी, जिससे ट्रेन पलटने से बच गई।

ट्रेन में मची अफरातफरी
अनहोनी की आशंका से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी और कर्मचारियों ने इंजन में फंसे बाइक के टुकड़ों को निकाला और ट्रेन को रवाना किया। करीब पौन घंटा ट्रेन जंगल में खड़ी रही। इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी गई। कोई बड़ी साजिश तो नहीं?

तमाम सवाल खड़े हो रहे
रेल अधिकारी इस मामले में भले ही कुछ न बोल रहे हों लेकिन तमाम सवाल जरूर खड़े हो रहे हैं। जिस स्थान पर ट्रैक पर बाइक पड़ी थी और ट्रेन उससे टकराई उसके आसपास कहीं मानवरहित फाटक भी नहीं है। सवाल उठ रहा है कि बिना नंबर की यह बाइक जंगल में ट्रैक पर कैसे पहुंच गई। कहीं यह कोई बड़ी साजिश तो नहीं थी?

chat bot
आपका साथी