नीट परीक्षा में सफलता पाने पर छात्र-छात्राएं सम्मानित

हकीकत नगर स्थित एबीसी इंस्टीट्यूट के 15 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नीट में सफलता प्राप्त करने पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर शाहिद अंसारी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 11:51 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 05:11 AM (IST)
नीट परीक्षा में सफलता पाने पर छात्र-छात्राएं सम्मानित
नीट परीक्षा में सफलता पाने पर छात्र-छात्राएं सम्मानित

सहारनपुर, जेएनएन। हकीकत नगर स्थित एबीसी इंस्टीट्यूट के 15 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नीट में सफलता प्राप्त करने पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर शाहिद अंसारी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने बताया कि संस्थान से 15 से अधिक छात्र-छात्राओं ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जिसमें दिव्यांशी ने ऑल इंडिया रैंक 519 प्राप्त करके जिले का नाम रोशन किया है। अब्दुल ने 670 आलोक ने 661, फैज-उर-रहमान ने 650 आध्या गोयल ने 648, मुनीब अर्श अंसारी ने 605, फैसल खान ने 606, रहमत खान 605, वंश ने 605, उवैश ने 598, कैफ खान ने 595 के अलावा आयुषी, आदित्य कुमार, उमर व सीमा रानी ने 559 अंक प्राप्त किये हैं। सभी छात्र-छात्राओं ने सफलता का श्रेय अध्यापक शाहिद अंसारी, कमाल अख्तर, निशांत शर्मा को दिया। वहीं अहमद बाग स्थित वेव इंस्टीट्यूट के छात्रों ने एक बार फिर संस्थान का नाम रोशन किया है। इंस्टीट्यूट के संचालक राजेंद्र चौहान एवं इंजीनियर अमित मल्होत्रा ने बताया कि संस्थान के श्रेयांश शर्मा ने 2175, समीर मलिक ने 3706, लाइबा ने 2664, आध्या गोयल ने 4251, जेसिका बत्रा ने 5622, पलक श्रीवास्तव ने 16133 ने रैंक हासिल कर माता-पिता व गुरुजनों को इसका श्रेय दिया है। संस्थान में इन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी