महिला लेबर को बंधक बनाने की सूचना पर डीएम पहुंची

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 08:50 PM (IST)
महिला लेबर को बंधक बनाने की सूचना पर डीएम पहुंची

बड़गांव (सहारनपुर) : महिला लेबर को बंधक बनाने की सूचना झूठी निकली। डीएम संध्या तिवारी ने स्वयं क्षेत्र के एक ईट भट्टे पर पंहुच कर महिला के बयान लेते हुए जांच की तो मामला झूठा निकला। महिला के नाम से किसी ने हाईकोर्ट में भट्टा मालिक के खिलाफ बंधक बनाने की शिकायत की थी।

गुरुवार को शाम पांच बजे जिलाधिकारी संध्या तिवारी काफिले के साथ क्षेत्र के शब्बीरपुर स्थित मां नारायणी ईट भट्टे पर पहुंची तो वहां मौजूद सभी लोगों मे हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने वहां मौजूद महिला लेबर लीलावती पत्‍ि‌न सुखपाल की तलाश की। उस समय लीलावती पथेर में ईट की पथवार का कार्य कर रही थी। लेकिन डीएम दो सौ मीटर दूर पैदल चलकर पथेर में ही पहुच गई। डीएम ने महिला से पूछा कि आपको किसने बंधक बनाया है। एक पैर से विकलांग लीलावती ने बताया कि उसे किसी ने बंधक नही बनाया ना ही उसने कहीं ऐसी कोई शिकायत की है। बाद में डीएम पुन: भट्टे पर पहुंची और वहां कार्यरत मुंशी से लेबर रजिस्टर तलब किया और उसी भट्टे की दूसरी पथेर में पंहुचकर सभी लेबर के नाम पते का रजिस्टर से मिलान किया। बाद में लीलावती ने बताया कि शिवकुमार निवासी कुराली व बिंदर जानीपुर इस प्रकार की शिकायत कर भट्टे वालों से पैसे ऐंठने का कार्य करते हैं। कहीं उन लोगों ने ही इस प्रकार की हरकत न की हो। लीलावती को बंधक बनाने की शिकायत किसी ने माननीय न्यायालय से की थी। डीएम के साथ डिप्टी लेबर कमिश्नर, एस डीएम रामपुर रामप्रकाश सिंह, इंसपेक्टर एच यू खान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी