त्रिवेणी चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू

जागरण संवाददाता, दढि़याल : त्रिवेणी चीनी मिल मिलक नरायनपुर का शनिवार सुबह पूजा अर्चना के ब

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 07:15 PM (IST)
त्रिवेणी चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू
त्रिवेणी चीनी मिल में गन्ना पेराई शुरू

जागरण संवाददाता, दढि़याल : त्रिवेणी चीनी मिल मिलक नरायनपुर का शनिवार सुबह पूजा अर्चना के बाद शुभारंभ किया गया। इसका पेराई सत्र शुरू होने के साथ ही मिल ने 65 हजार ¨क्वटल पर्ची का इंडेन भी जारी कर दिया है। मिल के शुभारम्भ से गन्ना किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है ।

पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को सुबह से ही मिल में गन्ना किसानों का आवागमन शुरू हो गया।मिल परिसर में पंडित देवेंद्र उनियाल ने विधिवत पूजा अर्चना कराई। इसके बाद सबसे पहले क्षेत्र स्थित चंदूपुरा निवासी गिरवर पुत्र गणेश की बैलगाड़ी की पर्ची की तौल हुई। इसके बाद भरतपुर निवासी निरंजन ¨सह पुत्र कल्लू के तिपलर की तौल की गई। इसके बाद दढि़याल निवासी झब्बा ¨सह पुत्र मुकंदी की ट्राली को तोला गया।इसके बाद राजनगर सेंटर से ट्राला की तौल की गई। पहले तोले गए तीनों गन्ना किसानों को शाल उड़ाकर तथा पांच सौ रुपये धनराशि देकर सम्मानित किया। इसके बाद मिल प्रबन्ध तंत्र और किसानों ने चेन में नारियल तोड़े और गन्ना चेन में डालकर पेराई सत्र का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक भूपेंद्र ¨सह, सहायक प्रबन्धक जितेंद्र ¨सह संधु, वित्त अधिकारी सुधीर कालरा, वरिष्ठ गन्ना प्रबन्धक लवकुश चौहान, राजवीर ¨सह, स्वार समिति गन्ना सचिव भूपेंद्र ¨सह, टाण्डा कोतवाल जीत ¨सह, किसान अतर ¨सह, मास्टर चतर ¨सह, श्रीपाल ¨सह, राजकुमार ¨सह, प्रताप ¨सह, दिनेश ¨सह, सुरेश ¨सह, अश्वनी चौहान, विजय ¨सह, ऋषिपाल ¨सह, जयपाल ¨सह चौहान, अख्तर अली, धनवीर ¨सह मुख्य रूप से मौजूद रहे। उधर मिल मुख्य महाप्रबंधक का कहना है कि गन्ना किसान अपना गन्ना साफ सुथरा और छिला हुआ ही लाएं। साथ ही पर्ची मिलने पर ही गन्ने की कटाई करें।

chat bot
आपका साथी