कोठी खासबाग की सुरक्षा के आदेश, लगाई जाएगी फोर्स Rampur News

कोठी खासबाग में सर्वे और मूल्यांकन का काम चल रहा है। स्ट्रांग रूम और आरमरी भी है। इनकी सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है।

By Narendra KumarEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 01:13 AM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 07:02 AM (IST)
कोठी खासबाग की सुरक्षा के आदेश, लगाई जाएगी फोर्स   Rampur News
कोठी खासबाग की सुरक्षा के आदेश, लगाई जाएगी फोर्स Rampur News

रामपुर, जेएनएन। जिला जज अलका श्रीवास्तव ने कोठी खासबाग की सुरक्षा के आदेश दिए हैं। सुरक्षा में जो भी खर्च आएगा, उसकी जिम्मेदारी पक्षकारों द्वारा वहन की जाएगी। जिला जज ने बुधवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किए है। 

लंबे समय से चल रही मुकदमेबाजी

नवाब खानदान में अरबों रुपये की संपत्ति को लेकर लंबे समय से मुकदमेबाजी चल रही थी। करीब छह माह पहले इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शरीयत के हिसाब से बंटवारा करने के आदेश दिए। बंटवारे की जिम्मेदारी जिला जज को सौंपी गई है। इसके लिए उन्होंने एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किए हैं। बुधवार को उन्होंने आदेश जारी किए कि कोठी खासबाग में ताले खुलने के बाद इसकी चल संपत्ति की सुरक्षा अंतिम बंटवारे की कार्रवाई तक सुनिश्चित करना न्यायालय द्वारा वांछनीय है। इसलिए, इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को पत्र जारी किया जाए कि कोठी खासबाग का निरीक्षण करें और सुरक्षा के लिए जितनी भी फोर्स की आवश्यकता हो, उतनी न्यायालय के अग्रिम आदेश तक कराना सुनिश्चित करें। सुरक्षा पर आने वाले व्यय प्रतिदिन, साप्ताहिक या मासिक जो भी हो, उसका विवरण न्यायालय में प्रस्तुत करें। यह व्यय पक्षकारों द्वारा तय होगा। 

खजाने में रुपये जमा करने के आदेश 

इस संबंध में प्रत्येक पक्षकार, जो 16 हैं, एक सप्ताह के अंदर 25-25 हजार रुपये ट्रेजरी चालान के माध्यम से सरकारी खजाने में जमा करें। उन्होंने एडवोकेट कमिश्नर और पक्षकारों को भी फोटो और वीडियो को लेकर निर्देश दिए हैं। 

डीएम से की सुरक्षा की मांग 

नवाब मोहम्मद अली खां उर्फ मुराद मियां ने जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार ङ्क्षसह से मुलाकात कर कोठी खासबाग की सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की। इस मौके पर साइम एजाज खां और जुहेब जैदी भी मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी