वृद्धा की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा

वृद्धा की मौत परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Mar 2020 11:00 PM (IST) Updated:Wed, 11 Mar 2020 11:00 PM (IST)
वृद्धा की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा
वृद्धा की मौत, परिजनों ने अस्पताल में काटा हंगामा

स्वार, जासं : वृद्धा की हालत बिगड़ने पर परिजन सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा हंगामा काटा। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। बामुश्किल परिजनों को शांत कराया। परिजनों ने मंगलवार को शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

मुहल्ला चक स्वार निवासी अख्तर अली की 55 वर्षीय पत्नी तारा बेगम की कुछ दिन से तबीयत खराब चल रही थी। इलाज भी कराया जा रहा था। सोमवार की देर शाम हालत बिगड़ गई। परिजन घबरा गए और आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक इमरजेंसी में मौजूद न हो इधर-उधर घूम रहे थे। महिला के परिजन भड़क गए और हंगामा किया।लेट लतीफ पहुंचे चिकित्सक ने उपचार शुरु किया। हालत में सुधार होने पर घर भेज दिया था, लेकिन घर जाने के बाद महिला की हालत पुन: बिगड़ गई। सीएचसी लाए वृद्धा को चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरु कर दिया। शोर शराबा सुनकर लोगों की भीड़ लग गई। मृतका के परिजनों को काफी समझाने का प्रयास, लेकिन परिजन नहीं माने। संभ्रांत लोगों ने परिजनों को बामुश्किल समझा- बुझाकर शांत कराया। परिजन शव को घर ले गए और मंगलवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।

सीएचसी प्रभारी डॉ. मोहम्मद अजीम ने बताया कि परिजन वृद्धा को लेकर सीएचसी आए थे, जहां इलाज करा घर भेज दिया था।

chat bot
आपका साथी