वर्चुअल कांफ्रेंस से किया जेल का निरीक्षण

जेल में मिल रही सुविधाओं और समस्याओं को लेकर जानकारी की। बीमार बंदियों से भी वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बात की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 01:05 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 01:05 AM (IST)
वर्चुअल कांफ्रेंस से किया जेल का निरीक्षण
वर्चुअल कांफ्रेंस से किया जेल का निरीक्षण

जेएनएन, रामपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव शिल्पी रानी ने मंगलवार को वर्चुअल कांफ्रेंसिग के माध्यम से जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान जेल अधीक्षक पीडी सलोनिया को जरूरी निर्देश भी दिए। प्राधिकरण सचिव ने जेल के बंदियों से भी बात की। जेल में मिल रही सुविधाओं और समस्याओं को लेकर जानकारी की। बीमार बंदियों से भी वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बात की। महिला बैरक में महिला बंदियों के साथ रहने वाले बच्चों को मिलने वाले भोजन, फल, दूध आदि की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी की। उन्हें बताया कि यदि किसी को अधिवक्ता नहीं मिल रहा तो वह प्राधिकरण की मदद ले सकता है। बंदियों ने सेवाओं को लेकर संतुष्टि जताई। उन्होंने बंदियों को 21 अक्टूबर को विशेष जेल लोक अदालत के आयोजन और 18 अक्टूबर को माइक्रो लोक अदालत के आयोजन की भी जानकारी दी। प्राधिकरण सचिव ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराएं।

chat bot
आपका साथी