चालीस साल में रामपुर में एक कारखाना तक न लगवा सके : अरशद

चालीस साल में रामपुर में एक कारखाना तक न लगवा सके अरशद

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 06:05 AM (IST)
चालीस साल में रामपुर में एक कारखाना तक न लगवा सके : अरशद
चालीस साल में रामपुर में एक कारखाना तक न लगवा सके : अरशद

जागरण संवाददाता, रामपुर: कांग्रेस प्रत्याशी अरशद अली खां गुड्डू ने कहा कि पिछले 40 साल में जो व्यक्ति अवाम का वोट लेकर सियासत की बुलंदी छू आया है, उसने रामपुर की गरीब अवाम के लिए बुनियादी तौर पर कुछ नहीं किया। रामपुर में एक भी बड़ा कारखाना नहीं लगवाया। उनकी पार्टी की कई बार हुकूमत उत्तर प्रदेश में रही। रामपुर के लोगों को रिक्शा बांट कर रिक्शा चलाने वालो के बच्चों को रिक्शा चलाने पर मजबूर किया गया है। बीड़ी बनाने वाले परिवारों के बच्चे आज भी बीड़ी बना रहे हैं। अब वह नौटंकी बंद करें और चुनाव में मुद्दे की बात करें। कांग्रेस नेता आसिम खां ने कहा कि वह अपना 22 किलो वजन घटने की बात कर रहे हैं, जिन्होंने सत्ता में रहते रामपुर में गरीबों मजदूरों के मुंह का निवाला छीन लिया था। उन्होंने कहा कि बेहद सियाना आदमी है। अपनी पत्नी का पर्चा भरवाने से पहले उन्हें बिजली चोरी के 30 लाख जमा करना पड़े थे। मुझे लगता है कि उसका सदमा ले लिया जो 22 किलो वजन घटने की बात हो रही है। बैठक में अकबर खां, जगमोहन मोना, निक्कू पंडित, चितरंजन श्रीवास्तव, उमेश दुबे, बाबर अली खां, नोमान खां, आमिर मियां, फैसल हसन एजाज खां, हारून खां, बब्बू खां, खलील सैफी, आमिर कुरेशी, ऐजाज पठान आदि मौजूद रहे। जनसभा की सदारत महेन्द्र सक्सेना ने और संचालन सिफत अली खां ने किया।

chat bot
आपका साथी