एडीएम ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

एडीएम ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Aug 2019 10:43 PM (IST) Updated:Wed, 28 Aug 2019 10:43 PM (IST)
एडीएम ने विद्यालयों का किया निरीक्षण
एडीएम ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

रामपुर : अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम भरत तिवारी ने दनियापुर, फतेहपुर एवं दीनपुर स्थित प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यूनिफॉर्म वितरण, मध्याह्न भोजन, बच्चों की उपस्थिति एवं शिक्षा व्यवस्था आदि का स्थलीय सत्यापन किया। निरीक्षण के दौरान मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता सही पाई गई। इसके साथ ही बच्चों की उपस्थिति भी संतोषजनक मिली।

दनियापुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भानुप्रताप ने बताया कि निर्धारित स्वयं सहायता समूहों द्वारा आपूर्ति न कर पाने के कारण बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण नहीं हो सका है। इसके अलावा कक्षा एक से पांच तक की कक्षाएं मात्र दो कमरों में संचालित की जा रही हैं, जिससे बच्चों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने बच्चों से बातचीत के दौरान पाया कि कक्षा पांच में कलरव की पुस्तक एवं कक्षा चार में अंग्रेजी की पुस्तक का वितरण अब तक नहीं कियागया है। मॉडल प्राथमिक विद्यालय दीनपुर के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने बताया कि पंजीकृत 130 बच्चों में से 116 बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया जा चुका है। शेष 14 बच्चों को वितरण किया जा रहा है। इस पर एडीएम ने संबंधितों को जल्द से जल्द समस्याओं के निदान के निर्देश दिए।

chat bot
आपका साथी