नगर पालिका बोर्ड की बैठक में नौ करोड़ के प्रस्तावों पर लगी मुहर

इस दौरान 9.19 करोड़ के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 11:31 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 11:31 PM (IST)
नगर पालिका बोर्ड की बैठक में नौ करोड़ के प्रस्तावों पर लगी मुहर
नगर पालिका बोर्ड की बैठक में नौ करोड़ के प्रस्तावों पर लगी मुहर

जागरण संवाददाता, टांडा : नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष महनाज जहां ने कहा कि नगर में विकास का क्रम रुकने नहीं दिया जाएगा। हर वार्ड में बिना किसी भेदभाव के कार्य कराए जाएंगे। वह बोर्ड की बैठक में बोल रही थीं। इस दौरान 9.19 करोड़ के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया।

बैठक दोपहर बाद शुरू हुई, जिसमें सबसे पहले आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। लिपिक राजकुमार शुक्ला ने बताया कि अप्रैल से सितंबर तक 91638893 रुपये की आय हुई, जबकि 101229703 रुपये का व्यय हुआ। 31 मार्च तक नगर पालिका का बैलेंस 84222237 रुपये है। वर्ष 2020-21 के लिए 9.19 करोड़ रुपये का अनुमानित बजट सभासदों की सहमति से पास किया गया। पांच माह के लिए ठेका नखासा का प्रस्ताव रखा गया, जिसमें 20 अक्टूबर को नीलामी की सहमति बनी। पालिका की नव निर्मित दुकानों की नीलामी पर भी चर्चा की गई, जिसे सबकी सहमति प्राप्त हुई। सर्दी के मौसम में गरीबों को बांटने के लिए चार हजार कंबल खरीदने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया गया। मुहल्ला टंडोली में सट्टा कालोनी का नाम बदलकर रहमत नगर रखने पर सहमति बनी। इसके बाद सभासदों राम मूर्ति देवी, तसलीम पहलवान व जरीना आदि ने वार्डों में लाइट लगवाने व निर्माण कार्य कराए जाने की मांग की। कुछ सभासदों ने नाली व रास्ते खराब होने की भी शिकायत की। इस बीच सफाई व्यवस्था में खामी की शिकायत पर अध्यक्ष ने सफाई नायक की क्लास ली। कहा कि लापरवाही नहीं चलेगी। अगली बार शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान अनवर अली, मुहम्मद अकील, तरुण सैनी, शिव प्रसाद, मुहम्मद तसलीम, हाजी जलीस अहमद, हाजी सलीम उर्फ मुनीम, इरफान अली, जरीना बेगम, मंजू सैनी, नाजिया, साजिदा बेगम, राशिदा इकराम, आसिफा बेगम व शाहिदा बेगम आदि रहे।

chat bot
आपका साथी