शिक्षक का थैला काटकर युवतियों ने उड़ाए 90 हजार, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, सीसीटीवी से युवतियों का पता लगाने में जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता मिलक मेडिकल से दवा लेते समय सेवानिवृत शिक्षक के थैले को ब्लेड से काटकर दो युवतियों ने 90 हजार रुपये साफ कर दिए और फरार हो गई। चोरी का पता लगने पर वृद्ध के होश उड़ गए। युवतियों को ढूंढने का प्रयास किया मगर कुछ पता नहीं चला।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 12:46 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 12:46 AM (IST)
शिक्षक का थैला काटकर युवतियों ने उड़ाए 90 हजार, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, सीसीटीवी से युवतियों का पता लगाने में जुटी पुलिस
शिक्षक का थैला काटकर युवतियों ने उड़ाए 90 हजार, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, सीसीटीवी से युवतियों का पता लगाने में जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता, मिलक : मेडिकल से दवा लेते समय सेवानिवृत शिक्षक के थैले को ब्लेड से काटकर दो युवतियों ने 90 हजार रुपये साफ कर दिए और फरार हो गई। चोरी का पता लगने पर वृद्ध के होश उड़ गए। युवतियों को ढूंढने का प्रयास किया, मगर कुछ पता नहीं चला। इस मामले में वृद्ध ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।

थाना केमरी के हलुनगर निवासी सेवानिवृत्त अध्यापक प्यारे लाल सैनी मंगलवार को नगर स्थित एसबीआई बैंक गए थे। बैंक में उन्होंने चेक से 90 हजार रुपये निकालकर थैले में रखे। इसके बाद बैंक के सामने एक मेडिकल पर दवा लेने गए। उन्होंने बताया कि बैंक में बैठी दो युवतियां बैंक से ही उनका पीछा कर रही थीं। मेडिकल पर दवा लेने के दौरान दोनों उनके अगल-बगल खड़ी हो गईं। आरोप लगाया कि ब्लेड से उनका थैला काटकर उसमें रखे 90 हजार रुपये युवतियां लेकर वहां से फरार हो गईं। दवा लेने के बाद जब उन्होंने पैसे देने के लिए थैले में हाथ डाला तो रुपये गायब देख उनके होश उड़ गए। तब तक दोनों युवतियां वहां से फरार हो गई थीं। उन्होंने शोर शराबा मचाया तो लोगों की भीड़ लग गई। उन्होंने युवतियों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मिलीं। इस पर वह कोतवाली पहुंचे और अज्ञात युवतियों के खिलाफ तहरीर दी। इस पर पुलिस स्टेट बैंक पहुंची। वहां पर सीसीटीवी की फुटेज को देखा। बैंक में वे दोनों युवतियां मौजूद थीं। इसके साथ ही मेडिकल स्टोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी दोनों युवतियां उनके पास खड़ी हुई दिखाई दीं। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित के द्वारा अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी