सावन की पूर्णिमा आज, गंगा घाटों पर तैयारियां पूरी

गंगा स्नान को देखते हुए सभी घाटों पर साफ-सफाई की व्यवस्था कराई गई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 06:08 AM (IST)
सावन की पूर्णिमा आज, गंगा घाटों पर तैयारियां पूरी
सावन की पूर्णिमा आज, गंगा घाटों पर तैयारियां पूरी

रायबरेली : सोमवार को सावन माह का पूर्णिमा स्नान है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। घाटों के आसपास साफ-सफाई की गई। इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

उपजिलाधिकारी सविता यादव ने बताया कि जो लोग गंगा घाटों पर पहुंचकर स्नान के बाद पूजन करते हैं, वे अपने घरों में ही पूजन आदि करें। इसके बाद भी जो लोग गंगा स्नान करने के लिए आते हैं। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश दत्त गौड़ ने बताया कि गंगा स्नान को देखते हुए सभी घाटों पर साफ सफाई की व्यवस्था करा दी गई है। जिससे कि श्रद्धालुओं को गंदगी के बीच गंगा स्नान न करना पड़े। स्नान के दौरान भी नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी घाटों की साफ-सफाई का पूरा ख्याल रखेंगे।

chat bot
आपका साथी