तीन डॉक्टर समेत छह कर्मचारी नदारद मिले

महाराजगंज : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्षेत्र के राजकीय महिला चिकित्सालय महाराजगंज के अलावां

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Nov 2018 12:51 AM (IST) Updated:Tue, 13 Nov 2018 12:51 AM (IST)
तीन डॉक्टर समेत छह कर्मचारी नदारद मिले
तीन डॉक्टर समेत छह कर्मचारी नदारद मिले

महाराजगंज : मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने क्षेत्र के राजकीय महिला चिकित्सालय महाराजगंज के अलावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घुरौना व हरदोई का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन चिकित्सक समेत आधा दर्जन कर्मचारी गायब मिले। इस पर सीएमओ ने सभी का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण तलब किया है।

सीएमओ डीएके ¨सह सोमवार को राजकीय महिला चिकित्सालय महाराजगंज पहुंचे। अस्पताल में डॉक्टर अंबर अजीम व एएनएम परमेश्वरी गैरहाजिर रही। इसके बाद हरदोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे सीएमओ को स्वीपर दुखी लाल बिना किसी सूचना के गैरहाजिर मिला। स्वास्थ केंद्र घुरौना में भी डॉक्टर शाह मोहम्मद फैजान, डॉ. अनिल त्रिपाठी के अलावां एएनएम माधुरी वर्मा अनुपस्थित मिली। सीएमओ ने गैरहाजिर मिले डॉक्टरों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांग कर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। सीएमओ ने बताया कि तीनों अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया गया है। साफ सफाई के अलावां अन्य अभिलेख भी देखे गए। उन्होंने बताया कि किसी भी अस्पताल में बाहर से दवाई लिखने की शिकायत नहीं मिली है। अस्पतालों में साफ सफाई रखने वह मरीजों की सही देखरेख करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा सभी अनुपस्थित डॉक्टरों का कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांग कर उनका वेतन रोकने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी