पेयजल संकट झेल रहे ग्रामीणों का प्रदर्शन

संसू, डीह (रायबरेली) : दो माह से जल निगम की टूटी पाइप लाइन सही न कराने से ग्रामीणों में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 06:49 PM (IST)
पेयजल संकट झेल रहे ग्रामीणों का प्रदर्शन
पेयजल संकट झेल रहे ग्रामीणों का प्रदर्शन

संसू, डीह (रायबरेली) : दो माह से जल निगम की टूटी पाइप लाइन सही न कराने से ग्रामीणों में आक्रोश है। नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर सहायक विकास अधिकारी पंचायत को ज्ञापन सौंपा और अपनी समस्या बताई। साथ ही इसे दूर कराने की मांग की।

क्षेत्र के डीह कस्बे में दो माह पूर्व जल निगम की पाइप लाइन टूट गई थी। इसकी वजह से ग्रामीणों को दूषित पेयजल पीने पर मजबूर होना पड़ रहा था। जल निगम की जेई को दूषित पेयजल आपूर्ति की सूचना दी गई थी। लेकिन पाइप लाइन दुरुस्त नहीं कराई गई। मरम्मत के इंतजार में दो महीने बीत गए। इससे नाराज ग्रामीणों ने जल निगम के विरुद्ध प्रदर्शन कर एडीओ पंचायत जितेंद्र ¨सह को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों इमरान, अमानत, बबलू, राशिद आदि ने बताया कि टूटी पाइप लाइन की शिकायत कई बार जलनिगम के कर्मचारियों से की गयी। फिर भी पाइप लाइन सही नहीं कराई गई। एडीओ पंचायत जितेंद्र ¨सह का कहना है कि इस बारे में जेई जल निगम को जनहित में अविलंब पाइप लाइन सही कराने के निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी