'आजु मोदी आए हैं, हमारि ¨पसिन कटवा दिहिन, उनहिन का देखै जा रहेन'

रायबरेली : सिर पर भाजपा की टोपी और हाथ में झंडा लेकर जनसभा की ओर पैदल जा रही सत्तर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:04 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 12:04 AM (IST)
'आजु मोदी आए हैं, हमारि ¨पसिन कटवा दिहिन, उनहिन का देखै जा रहेन'
'आजु मोदी आए हैं, हमारि ¨पसिन कटवा दिहिन, उनहिन का देखै जा रहेन'

रायबरेली : सिर पर भाजपा की टोपी और हाथ में झंडा लेकर जनसभा की ओर पैदल जा रही सत्तर वर्षीय फूलमती ने कहा कि सोनियां गांधी के बनवाए रेलकोच मा आजु मोदी आए हैं, हमारि ¨पसिन कटवा दिहिन, उनहिन का देखै जा रहेन। प्रधानमंत्री की जनसभा में भीड़ जुटाने के लिए सभी जतन किए गए। गाडियों को भरने के लिए बुजुर्गों को गांव से बैठाया तो गया, लेकिन बुढ़ापे पर सभा स्थल की दूरी भारी पड़ी। सतांव विकास खंड क्षेत्र के बीछा गांव निवासिनी राजरानी, नन्कई, कलावती, कृष्ण कुमार आदि बस में ही बैठे रह गए। सभा स्थल तक न जाने के बाबत सभी ने बताया कि बुढ़ापा मां कहां जाई, बह त दूर है। वहीं फतेहपुर से आए एक बस के लोग लंच कर वहीं बैठे रहे। बोले, का करी भाषण सुनिकै, गैस सलेंडर तौ मिला लेकिन, महंगा होए के कारण भराय नहीं पाइत। रेलकोच के निकट बसे दतौली ग्राम सभा निवासी एक दर्जन महिलाएं पार्किंग स्थल तेरह के निकट लकड़ियां काटती दिखी। उनकी भी यही कहना था कि महंगाई बहुत है। वाहनों की रही भरमार

प्रधानमंत्री को देखने व उन्हें सुनने के लिए रविवार को हुजूम उमड़ा। जनसभा में जनपद के अतिरिक्त कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, प्रतापगढ, फतेहपुर अमेंठी आदि जनपदों से लोग आए। लोगों को जनसभा तक लाने के लिए 782 बसों व पच्चीस सौ से अधिक छोटे चौपहिया वाहन लगाए गए थे। वाहनों को रोकने के लिए 13 स्थानों पर पार्किंग स्थल बनाए गए।

chat bot
आपका साथी