बछरावां विधायक को सांस लेने में तकलीफ, केजीएमयू में भर्ती

28 नए मरीज मिले एल-टू हॉस्पिटल के सात लोगों की रिपोर्ट फिर आई पॉजिटिव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 12:20 AM (IST) Updated:Wed, 14 Oct 2020 12:20 AM (IST)
बछरावां विधायक को सांस लेने में तकलीफ, केजीएमयू में भर्ती
बछरावां विधायक को सांस लेने में तकलीफ, केजीएमयू में भर्ती

रायबरेली : कोरोना संक्रमित बछरावां विधायक की सोमवार को एकाएक तबीयत नासाज हो गई। उन्हें बाराबंकी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। सांस लेने में तकलीफ होने पर उन्हें केजीएमयू में भर्ती कराया गया है। शनिवार को उनकी, उनके स्वजन व गनर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी। इसके बाद उन्हें बाराबंकी में उन्हीं के निज आवास में होम आइसोलेट किया गया था।

स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना ने बताया कि मंगलवार को 28 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें रेल कोच परिसर में संचालित एल-टू फैसिलिटी सेंटर के सात लोग भी शामिल हैं। पूर्व में इनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद आरटी पीसीआर से जांच कराई गई, ये फिर संक्रमित मिले। एमसीएफ के पीआरओ अनिल श्रीवास्तव का कहना है कि संक्रमित लोग रेल कोच कारखाने के नहीं हैं, वह परिसर स्थित एल-टू हॉस्पिटल में भर्ती हैं। इनके अलावा बेहटा कला, शेषपुर समोधा, बस्तेपुर, इंदिरा नगर, सर्वोदय नगर, कन्नावा, महराजगंज, मदाखेड़ा, नसीराबाद, विष्णु नगर, ऊंचाहार, पुलिस लाइंस चौराहा, गूढा शिवगढ़ में कोरोना संक्रमित मिले हैं।

अस्थाना ने बताया कि सोमवार को 129 और मंगलवार को 63 लोग इस बीमारी से उबरकर घर लौट चुके हैं। रिकवरी दर भी 80 फीसद के करीब है। आगामी पर्वों को लेकर सुरक्षा नियमों का अनुपालन बेहद जरूरी है। कारण भीड़भाड़ वाले इलाके में कोरोना संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है। इसलिए मास्क जरूर लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन अवश्य करें।

chat bot
आपका साथी