लोको पायलट के सुसाइड पोस्ट ने मचाई खलबली

-बलिया जनपद का रहने वाला लोको पायलट -कोरोना की जाच में रिपोर्ट पॉजिटिव अस्पताल में कराया गया भर्ती

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 12:12 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 12:12 AM (IST)
लोको पायलट के सुसाइड  पोस्ट ने मचाई खलबली
लोको पायलट के सुसाइड पोस्ट ने मचाई खलबली

रायबरेली : रेलवे स्टेशन पर तैनात एक लोको पायलट का आत्महत्या वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे खलबली मच गई।

बलिया जनपद का रहने वाला लोको पायलट स्टेशन के निकट स्थित शक्ति नगर मोहल्ले में किराये के मकान में रहता है। बताते हैं कि 15 दिन पहले अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। रेल कर्मचारियों ने पहले रेलवे अस्पताल और फिर जिला अस्पताल पहुंचाया। कोरोना की जाच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसे एल टू सेंटर भेज दिया गया। बताते हैं कि बाद में लोको पायलट की पत्नी भी संक्रमित मिली। इसी लोको पायलट की फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें उसने पारिवारिक कलह का जिक्र किया है। साथ ही पत्नी के खिलाफ नाराजगी जताई है। लिखा है कि यह मेरा आखिरी पोस्ट होगा, इसके बाद में सिम तोड़कर भिखारी को दे दूंगा। पैसे पहले ही भिखारी को दे चुका हूं। रेलवे के अधिकारियों को त्यागपत्र भी भेज दिया है। लोको पायलट की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा रखी है। हालाकि विभाग में उसके साथ काम करने वाले कर्मचारी फिलहाल उसके बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। एसपी के पीआरओ ने बताया कि पोस्ट के बारे में पता किया गया। पायलट अपने गृह जनपद में है। इस कारण पोस्ट सहित पूरी सूचना वहा भेज दी गई है। पायलट का नंबर बंद होने से उससे बात नहीं हो पा रही। वही चीफ क्रू कंट्रोलर आरके श्रीवास्तव से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रमोद अवस्थी का कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। पता चलने पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी