लालगंज जोन बना ओवरऑल चैंपियन

रायबरेली : पुलिस लाइन मैदान में चल रहे 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 12:32 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 12:32 PM (IST)
लालगंज जोन बना ओवरऑल चैंपियन
लालगंज जोन बना ओवरऑल चैंपियन

रायबरेली : पुलिस लाइन मैदान में चल रहे 69वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंतिम दिन खिलाड़ियों खूब पसीना बहाया। लालगंज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने जोन को ओवर ऑल चैंपियन बनाया। लालगंज को सर्वाधिक 234 अंक मिले। डीआइओएस डॉ. चंद्रशेखर मालवीय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

इससे पहले बुधवार को पांच हजार मीटर सीनियर बालक अमित कुमार प्रथम, रोहिताश्व द्वितीय, उत्तम तृतीय, बालिका में शिवानी प्रथम, आराधना द्वितीय, सौम्या तृतीय प्राप्त किया। 3003 मीटर जूनियर बालक में अर¨वद प्रथम, अखिलेश द्वितीय, मोहित तृतीय, बालिका में शीला प्रथम, शिवानी द्वितीय, शिवानी तृतीय, 400 मीटर सीनियर बालक प्रेम किशोर प्रथम, प्रमोद द्वितीय, आलोक तृतीय, बालिका में रोशनी प्रथम, पूर्वी द्वितीय, रागिनी तृतीय, जूनियर बालक में रीतेश प्रथम, अनुराग द्वितीय, बालिका में डाली प्रथम, संजना द्वितीय और निधी तृतीय स्थान पर रही। सब जूनियर बालक में मोहित प्रथम, हंसराम द्वितीय, दीपक तृतीय, बालिका में खुशी प्रथम, पारूल द्वितीय, सृष्टि तृतीय प्राप्त किया।

इसी तरह 100 मीटर सीनियर बालक में अंकित प्रथम, आलोक द्वितीय, ¨डपल तृतीय, बालिका में रोशनी प्रथम, अंजू द्वितीय, सुनीता तृतीय, जूनियर बालक में सोनू प्रथम, चंद्रेश द्वितीय, शिवम तृतीय, बालिका में प्रथम प्रथम, अनुष्का द्वितीय, सब जूनियर बालक में सचिन प्रथम, अमन द्वितीय, दीपक तृतीय, बालिका में यशी प्रथम, वंशिका द्वितीय, सृष्टि तृतीय स्थान पर रही। 5000 मीटर सीनियर वाक बालक में ब्रजेश प्रथम, पंकज द्वितीय, आनंद तृतीय, बालिका में अंजली प्रथम, ¨रकी द्वितीय, रेखा तृतीय स्थान पर रही। संचालन जिला संयोजक हरिश्चंद्र ¨सह, जिला क्रीड़ा सचिव विकास साहू, डॉ. विनोद कुमार त्रिपाठी, राममोहन ¨सह, सुनील दत्त ने किया। निर्णायक की भूमिका मंगल चरल रावत, प्रेमचंद भारती, अखिलेश त्रिपाठी, योगेंद्र प्रथम, आरपी ¨सह, संतोष ¨सह, प्रेमशंकर, अनीस, जयश्री ¨सह, दिलीप ¨सह, प्रमोद कुमार ने निभाई।

प्रवीण और प्राची ने लगाई सबसे लंबी छलांग

सीनियर बालक ऊंची कूद में प्रवीण प्रथम, अभय द्वितीय, दिलीप तृतीय, बालिका में प्राची प्रथम, रेखा द्वितीय और सुधा तृतीय स्थान पर रही। जूनियर बालक में गौरव प्रथम, दीपेंद्र द्वितीय, अमन तृतीय, बालिका में मोहिनी प्रथम, प्राची द्वितीय, रोशनी तृतीय, सब जूनियर बालक में सौरभ प्रथम, श्यामू द्वितीय, चांद बाबू तृतीय, जबकि बालिका में गीतिका प्रथम, कोमल द्वितीय और चांदनी तृतीय स्थान पर रही। हैमर थ्रो सीनियर बालक में रामू प्रथम, शिवांकर द्वितीय, दिव्यांशू तृतीय, बालिका में सुधा प्रथम, स्नेहा द्वितीय, उज्ज्वला तृतीय, जूनियर बालक में दीपक प्रथम, अनिल द्वितीय, मुदित तृतीय, जबकि बालिका में कोमल प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय, शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

छह खिलाड़ी बने व्यक्तिगत चैंपियन

सीनियर, जूनियर और सब जूनियर बालक बालिका वर्ग में छह खिलाड़ी व्यक्तिगत चैंपियन चुने गए। इसमें सीनियर बालक में प्रेमकिशोर, बालिका में रोशनी अग्निहोत्री, जूनियर बालक में गौरव वाजपेयी, बालिका में संजना ¨सह और सब जूनियर बालक में मोहित कुमार और बालिका में खुशी ¨सह व्यक्तिगत चैंपियन बने। जोनवार में सीनियर बालक में गौरा विजेता, शंकरपुर उपविजेता, बालिका लालगंज विजेता, गौरा उपविजेता, सब जूनियर बालक में पूरे पांडेय विजेता, रायबरेली व शंकरपुर संयुक्त उपविजेता, बालिका में लालगंज विजेता और गौरा उपविजेता बना। जबकि जूनियर बालक और बालिका में लालगंज विजेता और रायबरेली उपविजेता रही।

chat bot
आपका साथी