गंगा स्वच्छता के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का लें सहयोग

गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक व स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर गुरुवार की देर शाम संकट मोचन घाट पहुंचीं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 12:18 AM (IST) Updated:Sat, 05 Dec 2020 12:18 AM (IST)
गंगा स्वच्छता के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का लें सहयोग
गंगा स्वच्छता के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का लें सहयोग

रायबरेली : गंगा विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक व स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर गुरुवार की देर शाम संकट मोचन घाट पहुंचीं। पदाधिकारियों के साथ गंगा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने गंदगी व प्लास्टिक मुक्त घाटों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लेकर जनभागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया।

ब्रांड एंबेसडर नंदिता पाठक ने बताया कि काशी व हरिद्वार के मध्य डलमऊ ही एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां अत्यंत प्राचीन घाट हैं। तीन वर्षों से चल रहा गंगा स्वच्छता अभियान अत्यंत सराहनीय है। मां गंगा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए ऐसे ही अभियानों की जरूरत है। इस अभियान में सहभागिता कर रहे तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी को राष्ट्रीय संयोजक भरत पाठक ने सम्मानित किया व नमामि गंगे पत्रिका भेंट की। गंगा विचार मंच के प्रांतीय संयोजक विजय राघवदास, सह संयोजक अवध प्रांत योगेंद्र शुक्ल, मुन्नू मिश्र, विनीत त्रिवेदी, अमरनाथ, अमित कुमार मिश्र, हरेश्याम मौजूद रहे।

मीना मंच की सजावट देख जिला समन्वयक ने की तारीफ

रायबरेली : जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) अनिल त्रिपाठी ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय पूरे दर्जिन का निरीक्षण किया। यहां पर साफ-सफाई देखी। महिला शिक्षकों द्वारा मीना मंच कक्ष में की गई सजावट की प्रशंसा की। साथ ही बेहतर कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया।

डीसी ने विद्यालय पहुंचकर उपस्थिति रजिस्टर देखा। प्रधानाध्यापक इशरतजहां, सहायक अध्यापक आएशा अफरोज, स्वेता वर्मा ने बताया कि निजी खर्च में कटौती करके विद्यालय में हर सुविधा उपलब्ध कराई। साथ ही मीना मंच कक्ष को भी सजाया गया। कहा कि ब<स्हृद्द-क्तञ्जस्>चों को बेहतर शिक्षा मिले, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। जिला समन्वयक ने कहा कि शासन की मंशानुरूप कार्य होना चाहिए। किसी तरह की लापरवाही मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी