कब्जा रोकवाने के लिए भटक रहा पूर्व सैनिक, लगाई गुहार

गांव के ही कुछ लोग ग्राम सभा के एक भूमि पर कब्जा करने की नियत से मिट्टी डालकर पटाई कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई तो जांच के नाम पर सिर्फ खानापूरी हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 06:10 AM (IST)
कब्जा रोकवाने के लिए भटक रहा पूर्व सैनिक, लगाई गुहार
कब्जा रोकवाने के लिए भटक रहा पूर्व सैनिक, लगाई गुहार

रायबरेली : जमीन पर हो रहे कब्जे को रोकने के लिए पूर्व सैनिक अफसरों के चौखट पर जाकर गुहार लगाता रहा। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। पीड़ित ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को पत्र देकर जांच की मांग की है।

डीह थाना क्षेत्र के अस्थोरायपुर निवासी माता प्रसाद ओझा सेना से सेवानिवृत्त है। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग ग्राम सभा के एक भूमि पर कब्जा करने की नियत से मिट्टी डालकर पटाई कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस से शिकायत की गई तो जांच के नाम पर सिर्फ खानापूरी हुई। कहीं पर कोई सुनवाई नहीं होने पर शुक्रवार को पीड़ित ने थक-हारकर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी में मिट्टी डाला जा रहा है। ऐसे में निष्पक्ष जांच संभव नहीं है। उधर, थानाध्यक्ष जेपी यादव का कहना है कि राजस्व विभाग के सहयोग से भूमि की पैमाइस करा दी गई है। कब्जा का आरोप गलत है।

chat bot
आपका साथी