नोहरेपुर बना जिले का दूसरा खुले में शौच मुक्त गांव

रायबरेली: जिले के शाहगढ़ ब्लाक का नोहरेपुर गांव दूसरा खुले में शौच मुक्त गांव बन गया है। जिलाधिकारी

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 10:40 PM (IST)
नोहरेपुर बना जिले का दूसरा खुले में शौच मुक्त गांव

रायबरेली: जिले के शाहगढ़ ब्लाक का नोहरेपुर गांव दूसरा खुले में शौच मुक्त गांव बन गया है। जिलाधिकारी चंद्रकात पाडे ने इसकी घोषणा की। राजीव गाधी महिला विकास परियोजना एवं स्वच्छ भारत मिशन के सहयोग से गाव खुले मे शौच से मुक्त हुआ।

गत दो वर्षों से राजीव गाधी महिला विकास परियोजना, स्वच्छता पर एक विशेष पहल कार्यक्रम कर रही है। जिसके अंतर्गत खुले में शौच से मुक्त एवं स्वच्छता से संबंधित आदतों पर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को खुले में शौच से मुक्त के सभी मापदंड बताया गया। जिसमें साबुन से हाथ धुलना, बच्चों के मल को सुरक्षित निपटाना, शौचालय की सफ ाई पानी के बारे में जानकारी दी गई। इसके लिये गाव में नुक्कड़ नाटक, कठपुतली शो, रात्रि बैठक, आम सभा आदि का आयोजन समय-समय पर किया गया। इसके साथ ही ग्राम स्वास्थ एवं कल्याण एवं पोषित समिति को भी सक्रिय किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने शकुंतला, अविनाश, मनोज अजय एवं निगरानी समिति के सदस्यों को प्रोत्साहित किया और गाव की गौरव यात्रा में भी शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रधान ग्रामीणों व परियोजना की महिलाओं से आवाहन किया कि सभी लोग इस गाव को खुले में शौच से मुक्त बनाये रखें। जिससे जनमानस को बीमारियों और उससे होने वाले खर्च से बचाव हो सके। जिलाधिकारी ने भ्रमण के दौरान गाव की महिलाओं व बच्चो से गाव के विकास के बारे में पूछा व स्वच्छता के बारे में भी कु छ जानकारिया दीं। गाव में अधूरे पड़े कायरें को विभागीय अधिकारियों को तत्काल पूरा करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर सीडीओ ओमप्रकाश, एसडीएम वंदिता श्रीवास्तव, डीपीआरओ एसबी सिंह, बीडीओ हेमंत कुमार सिंह आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी