घरेलू सिलेंडर पर चल रहे होटल

केशव अग्निहोत्री, रायबरेली : इंडेन व हिंदुस्तान कंपनी की जिले में पंद्रह गैस एजेंसी चल रही हैं।

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 08:07 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 08:07 PM (IST)
घरेलू सिलेंडर पर चल रहे होटल

केशव अग्निहोत्री, रायबरेली :

इंडेन व हिंदुस्तान कंपनी की जिले में पंद्रह गैस एजेंसी चल रही हैं। इनके वैध ग्राहकों की संख्या 1 लाख 88 हजार है। शहर में ही चार गैस एजेंसी हैं। सभी एजेंसियों में मात्र 1146 व्यावसायिक गैस सिलेंडर आते हैं। बड़े कारोबारी से लेकर ठेलिया व खोमचे वाले घरेलू गैस सिलेंडर से कारोबार कर रहे हैं। जबकि ग्राहक गैस बुक कराने के बाद हफ्तों सिलेंडर पाने के लिए दौड़ते रहते हैं। त्योहार पर तो हालात और खराब हो जाते हैं।

एजेंसी ग्राहकसंख्या व्यावसायिक

समृद्धि गैस 21924 194

प्रसाद गैस 24458 171

सूर्या गैस 13674 167

आईटीआई 5248 01

पीएसी 3805 00

जामों गैस 16279 128

कर्म.क.निग. 1631 90

पप्पन गैस 12928 64

अदिति गैस 11407 43

उज्जवला गैस 13272 60

क्षमा गैस 17225 118

सलोन गैस 15500 81

रायबरेली गैस 17592 34

कुमार गैस 10763 23

मे.रायबरेली 1552 02

------------------

शहर में व्यावसायिक सिलेंडर अधिक

जिला मुख्यालय पर स्थित गैस एजेंसियों में व्यावसायिक सिलेंडर की संख्या 100 से ऊपर है। लकिन ग्रामीण क्षेत्र में व्यावसायिक सिलेंडर संख्या काफी कम है। तहसील ब्लाक व कस्बों के होटल व्यवसाई, ठेलिया वाले खुलेआम घरेलू गैस का प्रयोग करते हैं। शहर की कोई ऐसी सड़क नहीं है, जहां एलपीजी का दुरुपयोग न हो रहा हो।

पंजीकृत रेस्टोंरेट 300

अपंजीकृत होटल 1500-200

ढाबे 60-70

ठेलिया होटल 1500-1800

नर्सिग होम 150

सर्राफा दुकान 300

अन्य 200

-------------------

डिलवरी मैन से एजेंसी तक जुगाड़

होटलों में कालाबजारी के सिलेंडर लेने के लिए डिलीवरी मैन से लेकर एजेंसी मालिक तक से जुगाड़ है। बड़े होटल वाले तो सीधे मालिक तक छोटे होटल वाले डिलीवरी मैन से लेते हैं।

घर वाले भी बेचते हैे सिलेंडर

छोटे मोटे होटलों में कुछ गरीब लोग अपना घरेलू सिलेंडर 200 से तीन सौ रुपए ज्यादा पर बेचते हैं।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::::

जिले में घरेलू गैस के प्रयोग पर रोक लगाने के लिए जांच अभियान चलाया जाएगा। व्यवसाई कामर्शियल सिलेंडर का प्रयोग करे , अब उसके दाम कम हो गए हैं।

रमेश कुमार , प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी

-------------------

तीन बाद मिलती गैस

ऊंचाहार : कस्बे में केवल एक मात्र जामो गैस एजेंसी है। यहां मोबाइल पर गैस बुक कराई जाती है। तीन बाद रसीद काटने का मैसेज आता है। इसके बाद गैस मिलती है।

चार दिन लगते

बछरावां: कस्बे की पप्पन गैस एजेंसी में एक दिन में लगभग तीन सौ लोग गैस लेने आते है। बुक करने से डिलवरी मिलने में चार दिन का समय निर्धारित है। लेकिन 15 दिन से महीने भर लगता है। सिलेंडर बुकिंग एक माह के पहले नहीं होती।

15 दिन नहीं मिलती गैस

लालगंज : लालगंज क्षेत्र मे गैस के लिए लोगो को बुकिंग कराने के बाद भी कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। कस्बे मे स्थित उज्जवला गैस एजेंसी मे एचपी कम्पनी के 13570 उपभोक्ता है। प्रतिदिन ढ़ाई सौ से तीन सौ के बीच उपभोक्ता गैस के लिए मोबाइल से आनलाइन बुकिंग कराते हैं। उनका नम्बर बुकिंग कराने के 15 से बीस दिन के बाद तक आता है। नम्बर आने के बाद भी एजेंसी मे गैस की कमी के चलते दो से चार दिन का और इंतजार करना पड़ता है। उल्लेखनीय है कि नवम्बर मे एजेंसी को कुल 8813 व 21 दिसम्बर तक कुल 5860 सिलेंडर ही मिले थे। एजेंसी को ही कम सिलेंडर मिलने के कारण नम्बर आने के कई दिन बाद भी उपभोक्ताओं को सिलेंडर मिलना सम्भव नही हो पाता।

chat bot
आपका साथी