सराफा व्यापारी को मारपीट कर लूटे दो लाख के जेवर

ग्राहक को जेवर देने जा रहे अमेठी जिले के सराफा व्यापारी व उसके दोस्त को बदमाशों ने उदय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 11:27 PM (IST) Updated:Mon, 24 Aug 2020 06:09 AM (IST)
सराफा व्यापारी को मारपीट कर लूटे दो लाख के जेवर
सराफा व्यापारी को मारपीट कर लूटे दो लाख के जेवर

ग्राहक को जेवर देने जा रहे अमेठी जिले के सराफा व्यापारी व उसके दोस्त को बदमाशों ने उदयपुर थाना क्षेत्र के मसनी गांव में रोककर बेरहमी से पीटा और व्यापारी से जेवरात भरा बैग लूट कर भाग निकले। बैग में दो लाख रुपये का जेवर बताया जा रहा है। इस घटना में घायल व्यापारी के पिता ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। उधर पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है।

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र के ऐठा सैंठा गांव निवासी विशाल सोनी अपने पिता रामकुमार सोनी के साथ आभूषण का व्यवसाय करता है। विशाल रविवार को अपने दोस्त संजय सिंह पुत्र राजेंद्र निवासी अंधियारी सैंठा के साथ बाइक से उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे मालाधारी गांव निवासी मोनू मिश्रा के यहां कान का बाला व पायल देने जा रहा था। आरोप है कि दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उदयपुर थाना क्षेत्र के मसनी गांव के पास एक बाइक से तीन बदमाश पहुंचे और ओवरटेक कर उसे रोक लिया। बदमाशों ने विशाल व उसके दोस्त को डंडे से पीटा। इसके बाद विशाल सोनी से करीब दो लाख कीमत का जेवरात भरा बैग लूटकर गौरीगंज की ओर भाग निकले। विशाल ने डायल 112 पुलिस व पिता को फोन से घटना की सूचना दी। इस पर पीआरवी व उदयपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा सकी। पुलिस ने घायल विशाल व संजय को सांगीपुर सीएचसी भिजवाया। घटना की जानकारी होने पर सीओ लालगंज सांगीपुर सीएचसी पहुंचे और घटनाक्रम के बारे में विशाल से जानकारी ली। घटना को लेकर विशाल के पिता ने अंकुर तिवारी पुत्र अनिल तिवारी निवासी पठानपुर गौरीगंज, योगेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गोलू पुत्र सौरभ सिंह निवासी अमावां उदयपुर व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। एसओ उदयपुर विपिन सिंह का कहना है कि सराफा व्यापारी रामकुमार सोनी ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ दो लाख का जेवर लूटने की तहरीर दी है। घटना संदिग्ध है। मामला रंजिश में मारपीट का लग रहा है। फिलहाल घटना की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी।

लूट की घटना संदिग्ध है। पुरानी रंजिश को लेकर सिर्फ मारपीट हुई है। सांगीपुर सीएचसी के पास से घायल व्यापारी के पिता राम कुमार ने एसओ सांगीपुर को फोन पर छिनैती की झूठी सूचना दी थी। कर्रा करने पर उसने कबूल किया कि दोनों थाना में मुकदमा लिखाने के लिए झूठी सूचना दी थी।

-जगमोहन, सीओ लालगंज

chat bot
आपका साथी