निजी बस से कुचलकर दो मासूम भाइयों की मौत

सड़क के किनारे शौच करने गए दो मासूम बच्चे पास में ही खड़ी निजी बस से कुचल गए। दोनों की दद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:01 AM (IST)
निजी बस से कुचलकर दो मासूम भाइयों की मौत
निजी बस से कुचलकर दो मासूम भाइयों की मौत

सड़क के किनारे शौच करने गए दो मासूम बच्चे पास में ही खड़ी निजी बस से कुचल गए। दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। जेठवारा थाना क्षेत्र के शमशेरगंज बाजार में बुधवार को सुबह हादसा चालक द्वारा बस को पीछे करने के दौरान हुआ। घटना से आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों ने जाम लगाकर बस में तोड़फोड़ भी की।

शमशेरगंज सिधौर निवासी राजेश कुमार पटवा साइकिल से गांव-गांव घूमकर व क्षेत्र के बाजारों में चूरन बेचकर अपना परिवार चलाता है। उसके दो बेटे आर्या (04) व शिवाय (02) थे। राजेश बुधवार सुबह करीब छह बजे अपने दोनों बेटों को लेकर घर से करीब सौ मीटर दूर शमशेरगंज-रानीगंज मार्ग के किनारे शौच को गया था। बेटों को सड़क किनारे शौच के लिए बैठा दिया और खुद पास की झाड़ी के पीछे चला गया। इसी बीच वहां से करीब सौ मीटर दूर स्थित शमशेरगंज चौराहे से एक प्राइवेट बस का चालक बस को बैक करते हुए मासूम बच्चों की दिशा में आने लगा। अचानक बस ने शौच करने बैठे दोनों मासूम बच्चों को चपेट में ले लिया। नजर पड़ी तो पिता राजेश चीखते-चिल्लाते दौड़ा। दोनों को गंभीर रूप से घायल देख बदहवास हो गया। जानकारी होते ही परिवार के अन्य सदस्य व ग्रामीण भी पहुंचे व बच्चों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव लेकर घर वाले गांव पहुंचे तो लोगों का गुस्सा भड़क गया। स्वजन व ग्रामीण शव रखकर शमशेरगंज-रानीगंज मार्ग पर जाम लगा दिए। एसडीएम लालगंज राम नारायण व सीओ सदर तनु समेत कई थानों की फोर्स पहुंची। एसडीएम परिवार को 20 लाख की आर्थिक सहायता, दो आवास, चालक सोहराबुद्दीन पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी का वादा करके करीब दो घंटे बाद लोगों को राजी कर सके। जाम सुबह आठ से 10 बजे तक लगा रहा। सीओ तनु उपाध्याय ने बताया कि घटना दुखद है। बस चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश की जा रही है। एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस तैनात की गई है।

chat bot
आपका साथी