दौड़ में कोमल व आंचल अव्वल

प्रतापगढ़ : नेहरु युवा केंद्र ने स्थानीय विकास खंड के राजमतीपुर में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Feb 2019 11:05 PM (IST) Updated:Mon, 11 Feb 2019 11:05 PM (IST)
दौड़ में कोमल व आंचल अव्वल
दौड़ में कोमल व आंचल अव्वल

प्रतापगढ़ : नेहरु युवा केंद्र ने स्थानीय विकास खंड के राजमतीपुर में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया। बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कोमल मिश्रा व 400 मीटर दौड़ में आंचल कोरी प्रथम स्थान पर रहीं। वहीं बालक वर्ग के 200 मीटर में सुशांत यादव व 800 मीटर में जितेंद्र वर्मा प्रथम स्थान पर रहे। खो खो प्रतियोगिता में आमीशंकरपुर की टीम से आंचल मिश्रा व ऊंची कूद में नेहा यादव प्रथम रहीं। वालीबाल प्रतियोगिता में राजमतीपुर व सिलौधा के बीच हुए फाइनल मुकाबले में राजमतीपुर विजेता बना। मुख्य अतिथि प्रधान बृजेंद्र बहादुर ¨सह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया। निर्णायक सुशील ¨सह, विश्वजीत प्रताप ¨सह, हरि कृष्ण यादव, जितेंद्र प्रताप ¨सह रहे।इस मौके पर पंकज शर्मा, अमर ¨सह, मोनू, यशवंत यादव, प्रशांत श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

पर्यावरण सुरक्षा व नशा मुक्ति को किया जागरूक : कस्बा लालगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के सलेम भदारी में चल रहे एनएसएस शिविर के शिविरार्थियों ने सोमवार को पौधरोपण करने के साथ ही नशा मुक्ति जागरुकता रैली निकाली। छात्र-छात्राओंमें शिवानी शुक्ला, अर्पिता त्रिपाठी, तनु जायसवाल, सुप्रिया जायसवाल, ज्योति ¨सह, प्रतिमा, प्रीती, तेजसी, राधा गुप्ता, पवन शुक्ल, राज कुमार, शशांक, लवकुश, दुर्गेश, दीपक सरोज आदि ने सलेम भदारी, पूरे बंशी गांव एवं कस्बा लालगंज में घूमघूम कर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा एवं नशा मुक्ति के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर पर्यावरण सेना के अजय क्रांतिकारी, प्राचार्य डा. अमित ¨सह, कार्यक्रम अधिकारी डा. धर्मेंद्र बहादुर ¨सह व डा. अंबिकेश त्रिपाठी, डा. आशुतोष शुक्ल, डा. संदीप मिश्र, डा. रजनीश पांडेय, डा. भूपेंद्र मणि पांडेय, श्री प्रकाश ¨सह, राघवेंद्र प्रताप ¨सह, शैलेंद्र त्रिपाठी, मान ¨सह आदि रहे।

रानीगंज संवादसूत्र के अनुसार स्वामी करपात्री जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पूरेगोसाई रानीगंज में सोमवार को एनएसएस के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को प्रेरित किया कि सबसे पहले वोट दो सारे काम छोड़ दो। लोकतंत्र और मतदान का अधिकार समझे। इसके उपरांत हुई गोष्ठी में डा. विजय मिश्रा, प्राचार्या डा. अर्पणा मिश्र, डा. जे अहमद, डा. एसएन यादव, डा. जेबी यादव, डा. नीलिमा सिन्हा, डा. अजय यादव रहे। संचालन स्वयं सेवक विनीत ने किया ।

जिला स्तरीय जूनियर बालिका हॉकी का ट्रायल 14 को : स्टेडियम में जिला स्तरीय जूनियर बालिका हॉकी का ट्रायल 14 फरवरी को दिन में 11 बजे से होगा। बालिकाओं की जन्मतिथि एक जनवरी 2000 के बाद की होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी