दुकान में घुसे चोर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

चोरी की नियति से कपड़े की दुकान में घुसे चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एक दिन में वह दूसरी बार चोरी करते पकड़ा गया था। बाघराय थाना क्षेत्र के जयचंद्र पुर गांव निवासी तूफान ने बिहार बाजार में रेडीमेड व कपड़े की दुकान खोल रखी है। बीते सोमवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। इसी बीच मंगलवार की भोर में देवरपट्टी निवासी शिवम सरोज उर्फ यूनिनार ने दुकान के पिछले हिस्से का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में दुकान में रखे कपड़े उठा ले गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:46 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:46 PM (IST)
दुकान में घुसे चोर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
दुकान में घुसे चोर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

संसू, बाघराय : चोरी की नियति से कपड़े की दुकान में घुसे चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। एक दिन में वह दूसरी बार चोरी करते पकड़ा गया था। बाघराय थाना क्षेत्र के जयचंद्र पुर गांव निवासी तूफान ने बिहार बाजार में रेडीमेड व कपड़े की दुकान खोल रखी है। बीते सोमवार की शाम वह अपनी दुकान बंद कर घर चला गया। इसी बीच मंगलवार की भोर में देवरपट्टी निवासी शिवम सरोज उर्फ यूनिनार ने दुकान के पिछले हिस्से का दरवाजा तोड़कर भारी मात्रा में दुकान में रखे कपड़े उठा ले गया। इस दौरान दुकान के भीतर कुछ कपड़े बचे रह गए, जिसके लिए वह सुबह सात बजे पुन: दुकान में चोरी करने की नियत से घुसा तो लोगों ने दुकान के अंदर खटपट की आवाज सुनकर उसे घेरकर पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोर को हिरासत मे ले लिया। पूछताछ में शिवम ने बताया कि वह दूसरी बार सामने चोरी करने दुकान में घुसा था। मौके पर पहुंचे दुकानदार तूफान ने बताया कि उसकी दुकान से 20 हजार रुपये नकद, 80 हजार रुपये का कपड़ा गायब है। पकड़े गए शिवम ने बताया कि इस चोरी की घटना में एक व्यक्ति और उसके साथ था। उसी के पास चोरी किया गया कपड़ा रखा हुआ है। एसओ उमेश सिंह ने बताया कि किशोर को पकड़कर उससे पूछताछ की जा रही है। क्षेत्र में हुई चोरियों का राज खुल सकता है। गुमटी में लगाई आग, हजारों का नुकसान

संसू, बाघराय : अराजक तत्वों ने गुमटी में आग लगा दिया। इससे हजारों का नुकसान हुआ। बाघराय थाना क्षेत्र के चकवड़ गांव में आशीष चौरसिया चाय पान समोसा की दुकान गुमटी व छप्पर में रखकर अपना किसी तरह जीविकोपार्जन करता था। सोमवार की रात अराजकतत्वों ने उसकी दुकान में आग लगा दी। इससे दुकान के अदंर रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सुबह जब वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि दुकान जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित दुकानदार आशीष ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

chat bot
आपका साथी