महंगी दवाओं के झटके से बढ़ रहा मरीजों का दर्द

कई सस्ती दवाओं के दाम में तीन गुने का इजाफा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Dec 2019 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 25 Dec 2019 06:00 AM (IST)
महंगी दवाओं के झटके से बढ़ रहा मरीजों का दर्द
महंगी दवाओं के झटके से बढ़ रहा मरीजों का दर्द

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : कई सस्ती दवाओं के दाम में तीन गुने का इजाफा हो गया है। बीमारी ने पहले ही मरीजों की कमर तोड़ रखी है। अब दवाओं के बढ़े दाम ने इलाज को और भी मुश्किल बना दिया है।

पिछले एक महीने से अब तक कई दवाएं महंगी हो चुकी हैं। इनमें कई ऐसी दवाएं हैं जो कामन हैं और मरीजों को रोज लेनी पड़ती हैं। लोगों की बदली जीवनशैली से बढ़ रही बीमारी के बीच दवा के दाम बढ़ने से समस्या भी बढ़ गई है। यहां तक कि कई आई ड्राप तक के दाम में बढ़ोतरी हो गई है। इधर सरकार की ओर से खोले गए जनऔषधि केंद्रों पर दवा की कम उपलब्धता से मरीज दूसरी दुकानों पर जाने को विवश हैं। उनको वहां जाने पर झटका लगता है। इस बारे में औषधि निरीक्षक राहुल कुमार का कहना है कि दवाएं एमआरपी पर ही बिकें, इस पर विभाग का जोर है। अधिक दाम पर बिक्री की गई तो कार्रवाई होगी। डिस्प्रिन तीन गुना महंगी

सिरदर्द की आम दवा डिस्प्रिन का बढ़ा दाम सिरदर्द को और बढ़ाने वाला साबित हो रहा है। इसका एक पत्ता चार रुपये से बढ़कर 12 रुपये का हो गया है। यानि सीधे तीन गुना महंगाई बढ़ी। इसी प्रकार भूख न लगने पर दी जाने वाली कामन दवा पैराक्टिन का दाम दोगुना हो गया है। यानि 14 से सीधे 28 रुपये प्रति 10 गोली हो गया है। इनके भी बढ़े दाम

हृदय रोग की दवा टैजलाक-एच की 10 गोली अब 94 की जगह 118 रुपये में मिल रही है। इसी प्रकार स्नोफीलिया की दवा वेनीसाइट फोर्ट प्रति गोली का मूल्य एक रुपये से बढ़कर डेढ़ रुपये हो गया। गैस की दवा ओमेज का दाम 120 की जगह 147 रुपये होने से लोग परेशान हो रहे हैं। कोडीन सिरप के दाम में प्रति शीशी 20 रुपये का इजाफा हो गया है। शुगर की दवा ब्लायकोमिट का दाम बढ़कर 118 से 141 रुपये हो गया है। इसी तरह एलर्जी की दवा सिट्रीजिन 16 रुपये से बढ़कर 18 रुपये 10 गोली हो गई।

chat bot
आपका साथी