फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

प्रतापगढ़ कंधई थाना क्षेत्र के दलापुर गांव में मंगलवार भोर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 02:02 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 06:06 AM (IST)
फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव

प्रतापगढ़ : कंधई थाना क्षेत्र के दलापुर गांव में मंगलवार भोर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ भी पहुंचे।

थाना क्षेत्र के कापा मधुपुर गांव निवासी प्रदीप यादव की पुत्री पुष्पांजलि यादव (22) की शादी मई 2017 में दलापुर गांव निवासी मनोज यादव के पुत्र जितेंद्र यादव से हुई थी। मनोज और उसके दोनों पुत्र जितेंद्र व नागेंद्र मुंबई शहर में रहकर गाड़ी चलाते हैं। घर पर जितेंद्र की मां कुसुम और पुष्पांजलि ही रहती थीं। सोमवार रात खाना खाकर पुष्पांजलि अपने कमरे में सोने चली गई। मंगलवार सुबह जब आठ बजे तक पुष्पांजलि अपने कमरे से नहीं निकली तो सास कुसुम ने अंदर जाकर देखा। उसका शव चुल्ले के सहारे दुपट्टा से लटकता देख सास दंग रह गई। गुहार मचाने पर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसकी सूचना कुसुम ने मुंबई में रह रहे पति और बेटे को दी। खबर पुष्पांजलि के भाई आशीष यादव को भी दी गई। मृतका पुष्पाजंलि के भाई आशीष ने इसकी जानकारी कंधई पुलिस के साथ ही एसडीएम पट्टी और सीओ को देकर घटना को संदिग्ध बताते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। सूचना मिलने पर एसडीएम धीरेंद्र प्रताप सिंह व सीओ नवनीत कुमार नायक घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की। पुष्पाजंलि ने यह कदम किन कारणों से उठाया, इस बारे में स्वजन कुछ नहीं बता सके, जबकि आसपास के लोगों की मानें तो सोमवार रात में पुष्पांजलि ने मुंबई में रह रहे अपने पति जितेंद्र से काफी देर तक किसी बात को लेकर बहस की थी। सीओ पट्टी नवनीत कुमार नायक ने बताया कि विवाहिता के भाई आशीष कुमार यादव ने घटना को संदिग्ध बताते हुए पोस्टमार्टम कराने की सूचना दी है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी