कुएं में मिले छात्रा के शव के मामले में पुलिस को नहीं दी तहरीर

संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगढ़ गांव में कुएं में मिली एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा के शव के मामले में परिवार वालों ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी। धनगढ़ गांव निवासी परमानंद मिठाई बनाने का काम करता है। उसके तीन बेटियां व एक बेटा है। दूसरे नंबर की सपना प्रयागराज वि‌र्श्वविद्याय में एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थी। ऐसे में वह गांव आकर अपने परिवार वालों के साथ रहने लगी। बीते सोमवार की सुबह सात बजे वह गांव में राम औतार मौर्या के घर से दूध लेने के लिए निकली थी। इसके बाद वह लौटकर घर नहीं आई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:23 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:23 PM (IST)
कुएं में मिले छात्रा के शव के मामले में पुलिस को नहीं दी तहरीर
कुएं में मिले छात्रा के शव के मामले में पुलिस को नहीं दी तहरीर

संसू, संग्रामगढ़ : संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के धनगढ़ गांव में कुएं में मिली एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा के शव के मामले में परिवार वालों ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी। धनगढ़ गांव निवासी परमानंद मिठाई बनाने का काम करता है। उसके तीन बेटियां व एक बेटा है। दूसरे नंबर की सपना प्रयागराज वि‌र्श्वविद्याय में एलएलबी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। कुछ दिनों से वह बीमार चल रही थी। ऐसे में वह गांव आकर अपने परिवार वालों के साथ रहने लगी। बीते सोमवार की सुबह सात बजे वह गांव में राम औतार मौर्या के घर से दूध लेने के लिए निकली थी। इसके बाद वह लौटकर घर नहीं आई। दोपहर करीब 11 बजे उसका शव गांव के बाहर प्राथमिक पाठशाला के बगल कुएं में उतराया मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एसओ आशुतोष त्रिपाठी का कहना है कि परिवार के लोगों ने अभी तक घटना की तहरीर नहीं दी है। अगर तहरीर देते हैं तो मुकदमा दर्ज कर जांच की जाएगी।

chat bot
आपका साथी