जनसेवा केंद्र के संचालक से हुई लूट का राजफाश

अंतू थाना क्षेत्र के पूरेअंती बाजार में कमल जन सुविधा केंद्र चलाते हैं। सात अगस्त को वह रात करीब आठ बजे बाइक से आ रहे थे। रास्ते में अंतू थाना क्षेत्र के भानापुर गांव के पास स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने ने तमंचे के बल पर उनसे 36 सौ रुपये मोबाइल लैपटॉप प्रिटर मशीन ली थी। इसकी रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस पता लगा रही थी। बाद में एसपी अभिषेक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करके सीओ सिटी व अंतू एसओ के नेतृत्व में टीम गठित कर दी थी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 06:56 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:56 PM (IST)
जनसेवा केंद्र के संचालक से हुई लूट का राजफाश
जनसेवा केंद्र के संचालक से हुई लूट का राजफाश

संसू, संडवा चंद्रिका : नगर कोतवाली के भोजपुर बिहारगंज निवासी कमल सिंह से सात अगस्त को हुई लूट की घटना का पुलिस ने बुधवार को राजफाश कर दिया। दो आरोपितों को पकड़कर काफी सामान बरामद किया है।

अंतू थाना क्षेत्र के पूरेअंती बाजार में कमल जन सुविधा केंद्र चलाते हैं। सात अगस्त को वह रात करीब आठ बजे बाइक से आ रहे थे। रास्ते में अंतू थाना क्षेत्र के भानापुर गांव के पास स्कूटी सवार तीन बदमाशों ने ने तमंचे के बल पर उनसे 36 सौ रुपये, मोबाइल, लैपटॉप, प्रिटर मशीन ली थी। इसकी रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस पता लगा रही थी। बाद में एसपी अभिषेक सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण करके सीओ सिटी व अंतू एसओ के नेतृत्व में टीम गठित कर दी थी। मंगलवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर एसओ मनोज तिवारी व एसआइ रमेश राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल के पास ही घेरेबंदर करके सलमान उर्फ अबू हासिम पुत्र अब्दुल कासिम अंसारी निवासी महुली थाना कोतवाली नगर व विपिन गौड़ पुत्र मुकेश गौड़ निवासी महुली को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पता चला कि तीसरा बदमाश राजा उर्फ इमरान निवासी पतुलकी थाना अंतू था। स्कूटी दोस्त महताब की है। मौसी की तबीयत खराब होने की बात कहकर अस्पताल जाने के लिए मांगी थी। पुलिस ने लूटा गया लैपटॉप, प्रिटर व मोबाइल फोन बरामद किया है। लूट का पैसा राजा के पास है। पांच अगस्त को गोंडे के पास मोबाइल फोन लूटा था। बुधवार को थाने में एएसपी सुरेंद्र द्विवेदी व सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय ने राजफाश की जानकारी दी। पर्दाफाश करने पर एसओ व उनकी टीम को पांच हजार रुपये का इनाम भी दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी